Home » ताजा खबरें » शिमला के हाटकोटी में पुलिस के हत्थे चढ़े चिट्टे के 3 बड़े सौदागर…

शिमला के हाटकोटी में पुलिस के हत्थे चढ़े चिट्टे के 3 बड़े सौदागर…

Oplus_131072

चौथे आरोपी को रोहड़ू से दबोचा गया, पुलिस ने 252 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा

लाइव हिमाचल/शिमला:

शिमला पुलिस ने जिला में चिट्टा तस्करी के एक और रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी के नेतृत्व में शिमला पुलिस की जुब्बल थाने की टीम ने पंजाब के फिरोज़पुर के तीन तस्करों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। ये तस्कर रोहड़ू के कपिल राजटा नाम के एक अन्य तस्कर को चिट्टा बेचने वाले थे। शिमला पुलिस ने तस्करों के पास से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिस तस्कर को यह चिट्टा बेचने वाले थे, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने 4.5 लाख कैश और इलेक्ट्रॉनिक वजन करने की मशीन व फाइल पेपर भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने हाटकोटी-रोहड़ू रोड के पास परहट पुल पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने पंजाब के इन तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इन्होंने कार के अंदर चिट्टा छिपाया था। आरोपियों की पहचान चालक राज कुमार (38) पुत्र कृष्ण लाल निवासी मोहन.के.हितर गुरु हरसाई जिला फिरोजपुर पंजाब, जगदीश पुत्र (32) अशोक कुमार निवासी मोहन.के.हितर गुरु हरसाई फिरोजपुर पंजाब, जतिंदर (32) पुत्र शेर चंद निवासी मोहन.के.हितर गुरु हरसाई फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है।

पूछताछ के अनुसार उन्होंने खुलासा किया कि वे इस चिट्टे को कपिल राज्टा निवासी रोहड़ू को देने जा रहे थे। इस बीच कपिल बार-बार उपरोक्त आरोपियों में से एक के मोबाइल फोन पर कॉल कर रहा था। आरोपियों ने पुलिस पार्टी के सामने कॉल रिसीव किया। इस कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस टीम द्वारा की गई। इसके बाद एसएचओ जुब्बल की अगवाई में पुलिस टीम ने कपिल राज्टा को हिरासत में लिया और उसके परिसर की तलाशी भी ली गई। कपिल राज्टा को हिरासत में लेने पर लगभग 4.5 लाख रुपए कैश, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, फाइल पेपर बरामद किए गए। वहीं एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि शहर और प्रदेश को नशामुक्त बनाया जाए। शिमला पुलिस ने कुमारसैन थाने के तहत भी तीन तस्करों को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (30) पुत्र स्व. देवेंद्र सिंह न्यू कुंदर सुघा निरमंड कुल्लू, सुरेश कुमार (24) पुत्र स्व. देव राज विला बिशलाई ट्यूनन निरमंड, और कैलाश चंद (24) धरमोट खरगा तहण् निरमंड, के रूप में हुई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]