Himachal Weather: हिमाचल के सात जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट,17 मार्च तक खराब रहेगा माैसम

लाइव हिमाचल/कुल्‍लू : हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 13 मार्च को प्रदेश में कई जगह बारिश जबकि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, 17 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 15 और 16 मार्च को प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब होने का यलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को भी लाहौल घाटी और कुल्लू की कई ऊंचाई वाले क्षेत्र में मौसम खराब रहा. इस दौरान कुल्लू में भी मौसम आंख मिचौली का खेल खेलता हुआ नजर आया. यहां हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. कुल्लू में वीरवार को हाली का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान दोपहर के समय मौसम अपना मिजाज़ बदलता हुआ नजर आया. जहां सुबह से समय धूप खिली हुई थी. वहीं दोहपर में हल्की बारिश भी देखने को मिली. कुल्लू में बदले मौसम से एक बार फिर तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में यहां अब अगले कुछ दिनों तक फिर मौसम खराब रहेगा. वहीं 17 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.  इस दौरान धूप मौसम बदलने से धूप खिली रहेगी और तापमान में भी इजाफा होगा।

अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर पूर्व विधायक “बंबर ठाकुर” पर चलाई गोलियां, पीएसओ भी घायल…

लाइव हिमाचल/बिलासपुर : जहां पूरे प्रदेश में होली का पावन पर्व मनाया जा रहा है, तो वहीं बिलासपुर जिला मुख्यालय में फिर गोलीयों चलने की गुंज सहम गया है ।बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। वारदात उस समय हुई जब वह बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोली चला दी। बंबर ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गोलियां चलने के बाद बंबर को पहले किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था, पीएसओ को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अब बंबर को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। पीएसओ सीरियस हैं, एम्स रेफर किया गया है, पेट में ज्यादातर गोलियां लगी हैं। बंबर अभी जिला अस्पताल में ही हैं। एम्स रेफर करने के लिए मना कर रहे हैं। कहा आईजीएमसी या पीजीआई करें रेफर। वहीं कराऊंगा इलाज। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, कोई हताहत नहीं…

मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे फाटक से जा टकराया और पटरियों पर फंस गया। इसके बाद एक एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे बोदवड स्टेशन के पास की है जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन हादसे के चलते इस मार्ग पर लगभग छह घंटे तक रेल सेवाएं बाधित रहीं। अधिकारी ने बताया कि मुंबई से अमरावती जा रही 12111 अमरावती एक्सप्रेस इस इलाके से गुजरने वाली थी, ऐसे में रेलवे फाटक को बंद कर दिया तभी एक ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और फाटक से जा टकराया। उन्होंने बताया कि ट्रक अवरोधक को तोड़ने के बाद पटरियों पर फंस गया। अधिकारी ने बताया कि अमरावती एक्सप्रेस ने ट्रक से टकरा गई। हालांकि चालक पहले ही वाहन से उतर चुका था और मदद मांग रहा था।

ट्रक को पटरियों पर देखा और ट्रेन की गति धीमी

लोको पायलट ने ट्रक को पटरियों पर देखा और ट्रेन की गति धीमी कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि रेलवे, स्थानीय पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी को खाली कराने के लिए अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि ट्रक ट्रेन के इंजन से फंस गया था, जिससे कुछ घंटों के लिए इस खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रक को पटरियों से हटाने के लिए गैस कटर और जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर पटरी खाली करा दी गई और ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

कोच्चि में पॉलिटेक्निक छात्रावास से 2 किलो गांजा जब्त, 3 छात्र गिरफ्तार

कोच्चि : केरल के कलमस्सेरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास से दो किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात की गई छापेमारी में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दो छात्रों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि कोल्लम के कुलाथुपुझा निवासी आकाश (21) के खिलाफ एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। इसने बताया कि इस छात्र के कमरे से प्राधिकारियों ने 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि दूसरी प्राथमिकी में दो अन्य छात्रों- अलाप्पुझा के हरिपद निवासी आदित्यन (21) और करुनागपल्ली, कोल्लम निवासी अभिराज (21) के नाम शामिल हैं, जिनके पास से 9.70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें थाने से जमानत मिल गई है। पुलिस के अनुसार, यह प्रतिबंधित सामान बिक्री और निजी इस्तेमाल दोनों के लिए था। थ्रीक्काकारा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी. वी. बेबी ने बताया कि पुलिस ने होली समारोह से पहले परिसर में भारी मात्रा में गांजा जमा किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।

मादक पदार्थों की आपूर्ति करने में मदद

इस बीच, विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)’ कॉलेज यूनियन के महासचिव अभिराज आर. की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएफआई यूनियन के नेता गांजा जब्ती मामले में शामिल हैं। उन्होंने वामपंथी छात्र संगठन पर कॉलेज के छात्रवासों और परिसरों में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने में मदद करने का आरोप लगाया। एसएफआई कलमस्सेरी क्षेत्र के अध्यक्ष देवराजन ने मीडिया को बताया, ‘‘गिरफ्तार छात्र आकाश और दो अन्य जो तलाशी के दौरान परिसर से भाग गए थे, केरल छात्र संघ (केएसयू) के सक्रिय सदस्य हैं।’’ उन्होंने उन दो छात्रों की जांच का आग्रह किया जो भाग गए थे, क्योंकि उनमें से एक ने केएसयू के बैनर तले छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। केएसयू कांग्रेस की छात्र शाखा है। थाने से जमानत पर रिहा हुए अभिराज ने भी दावा किया कि इस मामले में उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, थ्रिक्काकारा एसीपी ने कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान छात्रों की राजनीतिक संबद्धता पर गौर नहीं किया।

देशभर में होली की धूम, CM सुखविंदर सिंह ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मनाई होली…

लाइव हिमाचल/शिमला: देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल होली का त्योहार न केवल रंगों और खुशियों का उत्सव बनकर सामने आया, बल्कि यह समाज में एकता और समरसता का महत्वपूर्ण संदेश भी देने वाला था। आज, देशभर में लोग होली के इस खास दिन को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं। हर जगह खुशियों का माहौल है और हर कोई इस त्योहार का आनंद उठा रहा है। इसी बीच होली के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य पार्टी नेताओं ने भी होली मनाई। यह दिखाता है कि राजनीतिक नेताओं के लिए भी होली का पर्व महत्व रखता है और वे इस दिन को अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाते हैं, जिससे समाज में एकता और सौहार्द्र का माहौल बनता है। होली के दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि यह त्योहार बिना किसी परेशानी के मनाया जा सके। पुलिस और प्रशासन ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं ताकि त्योहार शांति से मनाया जा सके। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। लोग बिना किसी डर के इस खुशी के मौके का जश्न मना सकें, इसके लिए पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  त्योहार ने यह दर्शाया कि रंगों के इस पर्व को हर कोई मिलकर मनाए, बिना किसी भेदभाव के। हर वर्ग, हर समुदाय के लोग एक साथ इस दिन को खास बना रहे हैं और इसने सामाजिक समरसता को और बढ़ावा दिया है। इस साल होली का पर्व समाज में खुशी, रंगों और एकता का प्रतीक बनकर उभरा है। सुरक्षा इंतजामों के बीच, लोग अपने परिवार, दोस्तों और समाज के अन्य लोगों के साथ त्योहार का आनंद ले रहे हैं। यह समय है जब हम सब मिलकर खुशी मनाते हैं और समाज में शांति और सौहार्द्र को बढ़ावा देते हैं।

शिमला के हाटकोटी में पुलिस के हत्थे चढ़े चिट्टे के 3 बड़े सौदागर…

चौथे आरोपी को रोहड़ू से दबोचा गया, पुलिस ने 252 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा

लाइव हिमाचल/शिमला:

शिमला पुलिस ने जिला में चिट्टा तस्करी के एक और रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी के नेतृत्व में शिमला पुलिस की जुब्बल थाने की टीम ने पंजाब के फिरोज़पुर के तीन तस्करों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। ये तस्कर रोहड़ू के कपिल राजटा नाम के एक अन्य तस्कर को चिट्टा बेचने वाले थे। शिमला पुलिस ने तस्करों के पास से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिस तस्कर को यह चिट्टा बेचने वाले थे, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने 4.5 लाख कैश और इलेक्ट्रॉनिक वजन करने की मशीन व फाइल पेपर भी बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने हाटकोटी-रोहड़ू रोड के पास परहट पुल पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने पंजाब के इन तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इन्होंने कार के अंदर चिट्टा छिपाया था। आरोपियों की पहचान चालक राज कुमार (38) पुत्र कृष्ण लाल निवासी मोहन.के.हितर गुरु हरसाई जिला फिरोजपुर पंजाब, जगदीश पुत्र (32) अशोक कुमार निवासी मोहन.के.हितर गुरु हरसाई फिरोजपुर पंजाब, जतिंदर (32) पुत्र शेर चंद निवासी मोहन.के.हितर गुरु हरसाई फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है।

पूछताछ के अनुसार उन्होंने खुलासा किया कि वे इस चिट्टे को कपिल राज्टा निवासी रोहड़ू को देने जा रहे थे। इस बीच कपिल बार-बार उपरोक्त आरोपियों में से एक के मोबाइल फोन पर कॉल कर रहा था। आरोपियों ने पुलिस पार्टी के सामने कॉल रिसीव किया। इस कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस टीम द्वारा की गई। इसके बाद एसएचओ जुब्बल की अगवाई में पुलिस टीम ने कपिल राज्टा को हिरासत में लिया और उसके परिसर की तलाशी भी ली गई। कपिल राज्टा को हिरासत में लेने पर लगभग 4.5 लाख रुपए कैश, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, फाइल पेपर बरामद किए गए। वहीं एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि शहर और प्रदेश को नशामुक्त बनाया जाए। शिमला पुलिस ने कुमारसैन थाने के तहत भी तीन तस्करों को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (30) पुत्र स्व. देवेंद्र सिंह न्यू कुंदर सुघा निरमंड कुल्लू, सुरेश कुमार (24) पुत्र स्व. देव राज विला बिशलाई ट्यूनन निरमंड, और कैलाश चंद (24) धरमोट खरगा तहण् निरमंड, के रूप में हुई है।

सोलन अस्पताल में उपचाराधीन जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी ने बढ़ाया हाथ…

लाइव हिमाचल/सोलन: सोलन के ओल्ड डीसी ऑफिस के समीप में एक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की मदद के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन ने हाथ बढ़ाया है। सोसाइटी के समाजसेवी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य लेख राज कौशिक ने इलाज करवा रहे व्यक्ति की दवाइयों का निशुल्क प्रबंध करवाया है। गौरतलब है कि ओल्ड डीसी ऑफिस के समीप और अनियंत्रित पिकअप की टक्कर लगने से यह व्यक्ति डंगे के ऊपर से नीचे गिर गया था, जिसकी बाजू, सिर और टांगों में चोट आई थी। उसे सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। शिमला में इलाज के बाद उसका इलाज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।

Aaj Ka Rashifal, 14 March 2025: आज त्रिग्रह योग से तीन गुना लाभ और खुशी पाएंगे वृषभ, कर्क और तुला राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल…

आज का राशिफल, 14 मार्च 2025: आज शुक्रवार को चंद्रमा का संचार सिंह उपरांत कन्या राशि में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र से हो रहा है। चंद्रमा इस गोचर गोचर के दौरान आज ग्रहण योग से पीड़ित होंगे। जबकि आज सूर्य मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं जिससे बुधादित्य सहित त्रिग्रह योग भी बन रहा है। ऐसे में आज का दिन वृषभ, कर्क और तुला समेत कई राशियों के लिए सुखद और तीन गुना लाभ दिलाने वाला रहेगा जबकि मेष राशि वालों को आज जोखिम से बचना होगा। आइए जानते हैं आज का राशिफल।

​मेष राशि, विरोधियों से सतर्क रहें

​मेष राशि, विरोधियों से सतर्क रहें

आज मेष राशि से छठे भाव में चंद्रमा का संचार हो रहा है ऐसे में आज इन्हें जोखिम भरे काम से बचना होगा। बेहतर होगा कि शत्रुओं और विरोधियों से सतर्क रहें नहीं तो वह मौके का लाभ उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। वैसे आज आपको परिवार और पड़ोसियों से सहयोग भी मिलेगा और आप मौज मस्ती के बीच कुछ जरूरी काम को भी निपटाने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के साथ आपको सहयोग बनाकर रहना होगा और बच्चों पर भी ध्यान देना होगा। जिन लोगों को कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या है वह स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आहर विहार अपनाएं। शाम का समय आपका मनोरंजक बीतेगा।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और नारायण कवच का पाठ करें।

​वृषभ राशि, रोमांचक बीतेगा दिन

​वृषभ राशि, रोमांचक बीतेगा दिन

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मनोरंजक रहेगा। आप आज दोस्तों और परिचितों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं। आपकी मित्रता का दायरा भी आज बढेगा और आपको आज कुछ नया और रोमांचक काम करने का भी मौका मिलेगा। खानपान भी आज आपको अपनी रुचि का मिलेगा। संतान पक्ष से आपको आज खुशी मिलेगी। लेकिन आज आपका खर्च भी बना रहेगा। ऐसे में भावुकता और जोश में धन खर्च पर कंट्रोल रखना जरूरी है। आपको आज वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में भी खुशी मिलने वाली है।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्रीकृष्ण को पीला गुलाल लगाएं।

​मिथुन राशि,दिन सतरंगी रहेगा

​मिथुन राशि,दिन सतरंगी रहेगा

मिथुन राशि के जातकों का दिन आज होली के रंगों की भांति सतरंगी रहने वाला है। आपको आज करियर कारोबार में कुछ उलझन का सामना करना पड़ सकता है। आपके घर आज मित्रों और मेहमानों का भी आगमन हो सकता है इसलिए आपको आज एक साथ कई मोर्चों पर काम करना होगा। किसी निकट संबंधी की ओर से आपको आज खुशी मिलेगी। विदेश में रहने वाले किसी संबंधी की ओर से आपको आज खुशी मिलेगी। लेकि आपके लिए सलाह है कि आज खानपान संयमित रखें और तामसिक भोजन से बचें।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ लाभदायक होगा।

​कर्क राशि,भाग्यशाली रहेंगे, खुशियां पाएंगे

​कर्क राशि,भाग्यशाली रहेंगे, खुशियां पाएंगे

कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आपको आज परिवार के साथ सहयोग से खुशी मिलेगी। आर्थिक एवं कारोबार संबंधी विषयों में भी आज आप भाग्यशाली रहेंगे। आपको आज दोस्तों के साथ मनोरंजक समय बिताने का मौका मिलेगा। किसी पुराने परिचित और मित्र से मिलकर खुशी होगी। ससुराल के संबंधियों से भी आज आपको लाभ मिलने का योग बना हुआ है। सामाजिक क्षेत्र में आपका सम्मान और प्रभाव बढेगा। सलाह है कि वाहन चलाते समय आज सतर्क रहें। वाद विवाद से बचें।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें और श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें।

​सिंह राशि,प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी

​सिंह राशि,प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक है लेकिन अतिउत्साह से आपको आज बचना होगा। आपको आज किसी मित्र और संबंधी से प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी। आपके घर मित्रों और मेहमानों के आगमन से चहल पहल की स्थिति रहेगी। माता पिता से भी आपको आज स्नेह और सहयोग मिलेगा। फैमिली बिजनेस में आज परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा। जो लोग बीमार चल रहे हैं उनकी सेहत में भी सुधार होगा। लव लाइफ के मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा, प्रेमी से लंबी और रोमांटिक बातें होंगी, लेकिन दूरियों का अहसास बना रहेगा। सलाह है कि आज किसी से भी उलझने से बचें।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। जीवनसाथी को श्रृंगार सामग्री उपहार दें और माता पिता से आशीर्वाद लें।

​कन्या राशि, जोखिम वाले काम से आपको बचना चाहिए

​कन्या राशि, जोखिम वाले काम से आपको बचना चाहिए

कन्या राशि के लोगों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा। आपको आज जोखिम वाले काम से बचने की जरूरत है। आज आपकी राशि में चंद्रमा को ग्रहण लगने जा रहा है। ऐसे में आपका मन आज विचलित रहेगा। जल्दबाजी में कोई भी काम करने और निर्णय लेने से बचना होगा। किसी बातों और व्यवहार से आपको मानसिक कष्ट भी हो सकता है। आपके लिए बेहतर होगा कि अपने काम से मतलब रखें और दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। आपको आज मनपसंद भोजन मिलेगा और माता एवं परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा। मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। श्रीगणेश अथर्वशीर्ष का पाठ लाभदायक रहेगा, गणेशजी को हरा गुलाल लगाएं।

​तुला राशि,दिन आपका आज सुखद बीतेगा

​तुला राशि,दिन आपका आज सुखद बीतेगा

तुला राशि के जातकों के लिए आज सितारे बताते हैं कि आप आज का दिन परिवार के साथ आनंदपूर्वक बिताएंगे। किसी मित्र या मेहमान के आगमन से आपको आज खुशी मिलेगी। आज आपको दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मेलजोल बनाए रख पाएंगे और आपको इनसे सहयोग भी मिलेगा। आर्थिक मामलों में भी आज का दिन आपके लिए सुखद रहेगा। बिजनेस करने वाले जातकों की कमाई बनी रहेगी। जो लोग पहले से बीमार चल रहे हैं उनको आज परहेज और खानपान का पूरा ध्यान रखना होगा। अधिक तैलीय और मसालेदार भोजन से आप परहेज रखें।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। आपको आज लौंग इलांयची और पान देवी लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए। किसी जरूरतमंद को अन्न का दान दें।

​वृश्चिक राशि, कमाई से मन प्रसन्न होगा।

​वृश्चिक राशि, कमाई से मन प्रसन्न होगा।

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा। आप आज दोस्तों के साथ मौजमस्ती का आनंद लेंगे। आपको आज किसी पुराने परिचित और मित्र से भी मिलने का मौका मिलेगा। कारोबारी जातक आज कमाई से खुश रहेंगे लेकिन कुछ ऐसे लोगों से भी सामना हो सकता है जिससे आपको परेशानी और क्रोध आ सकता है। आपको आज आर्थिक लेनदेन के मामले में सतर्क रहना चाहिए। आपके लिए आज यात्रा का भी संयोग बन रहा है।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। आपको आज लाल गुलाल हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए और बड़े भाई से आशीर्वाद भी लेना चाहिए।

​धनु राशि,लाभ और सम्मान पाएंगे

​धनु राशि,लाभ और सम्मान पाएंगे

आपके लिए आज हो रहा सूर्य का गोचर शुभ फलदायी रहेगा। आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। आपको आज अपने परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष से आपको आज लाभ मिल सकता है। भाइयों से भी आपका आज मेलजोल और तालमेल बना रहेगा। आपकी कोई चाहत भी आज पूरी होगी। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई गिफ्ट ले सकते हैं। पुराने मित्रों से मिलकर आपको खुशी होगी। मनपंसद भोजन का आनंद लेंगे लेकिन सलाह है कि स्वाद के चक्कर में अति भोजन से बचें।

आज भाग्य 89% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाएं।

​मकर राशि,आचानक मेहमान का आगमन हो सकता है

​मकर राशि,आचानक मेहमान का आगमन हो सकता है

मकर राशि के लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा। आज आपके आसपास का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप मौज मस्ती के बीच धर्म अध्यात्म में भी रुचि लेंगे। आपको अपने बच्चों की ओर से खुशी मिलेगी। कोई मित्र या मेहमान अचानक आपके घर आ सकता है। लव लाइफ में प्रेम और आपसी सहयोग बना रहेगा। आज शाम के समय आप अपने परिवार वालों के साथ हंसी मजाक का आनंद ले सकते हैं। किसी मनोरंजक कार्यक्रम का भी लुत्फ ले सकते हैं।

आज भाग्य 90% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें और गुलाल अर्पित करें।

​कुंभ राशि,शत्रुओं से सतर्क रहें

​कुंभ राशि,शत्रुओं से सतर्क रहें

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आपको आज परिवार के किसी सदस्य की वजह से परेशानी और चिंता हो सकती है। लेकिन दोस्तों और पड़ोसियों से आपको आज लाभ और सहयोग मिलेगा। वैसे आज आपको शत्रुओं से सतर्क रहना चाहिए। किसी से विवाद में उलझना नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप यात्रा पर जा रहे हैं तो आज वाहन सावधानी से चलाएं। आर्थिक मामलों में आपको आज भावुकता पर कंट्रोल करना होगा।

आज भाग्य 98% आपके पक्ष में रहेगा। योग प्राणायाम का अभ्यास करें।

​मीन राशि,प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी

​मीन राशि,प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी

आपके लिए आज का दिन लाभदायक और मनोरंजक रहेगा। कारोबार व्यापार में आपको आज लाभ मिलेगा। कोई अच्छी और प्रसन्नतादायक खबर मिलेगी। आपको आज कुछ रचनात्मक काम करने का भी मौका मिलेगा। दोस्तों और पड़ोसियों से आपको आज सहयोग मिलेगा। किसी शुभ और मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा। नवीन वस्त्र और गिफ्ट का लाभ मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में आपका प्रभाव और सम्मान बढेगा। रुचिकर भोजन का आनंद लेंगे।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। माता पार्वती या उमा की पूजा करें।