



लाइव हिमाचल/सोलन: सोलन के ओल्ड डीसी ऑफिस के समीप में एक दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की मदद के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन ने हाथ बढ़ाया है। सोसाइटी के समाजसेवी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य लेख राज कौशिक ने इलाज करवा रहे व्यक्ति की दवाइयों का निशुल्क प्रबंध करवाया है। गौरतलब है कि ओल्ड डीसी ऑफिस के समीप और अनियंत्रित पिकअप की टक्कर लगने से यह व्यक्ति डंगे के ऊपर से नीचे गिर गया था, जिसकी बाजू, सिर और टांगों में चोट आई थी। उसे सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। शिमला में इलाज के बाद उसका इलाज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।