Home » ताजा खबरें » सामुदायिक जागरूकता के तहत जिला परिषद हॉल सोलन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

सामुदायिक जागरूकता के तहत जिला परिषद हॉल सोलन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…

लाइव हिमाचल/सोलन: सामुदायिक जागरूकता के तहत जिला परिषद हॉल सोलन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा के सौजन्य से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हरिराम चंदेल की अध्यक्षता में किया गया इसका कार्यक्रम में Deputy Director Elementary (Quality) cum-DPO (SS),District Solan सोलन राजेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की उनके साथ निर्दोष कम्युनिटी मोबाइल कोऑर्डिनेटर डाइट सोलन मौजूद रही, इसके अतिरिक्त जीएस नेगी जिला कल्याण अधिकारी सोलन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की एवं प्रतिभागियों को निर्देश के दुष्प्रभाव और इससे बच्चों को दूर रखने के बारे में जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में खंड सोलन के 66 प्राथमिक और 20 माध्यमिक पाठशालाओं से180 स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इसके कार्यक्रम में रामगोपाल शर्मा एससीईआरटी सोलन से भागीरथी शर्मा, मुख्य शिक्षिका राजकीय प्रारंभिक पाठशाला पुंज विला ने प्रतिभागियों को स्कूल प्रबंधन समिति के अधिकारों एवं कर्तव्य के साथ-साथ बच्चों को सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जानकारी दी और अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रशासन के सहयोग से सरकारी विद्यालयों को आकर्षक बनाने और शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता लाने के लिए कहा राजेश शर्मा ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा उपस्थित सभी का शिक्षा खंड सोलंकी ओर से आभार प्रकट किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]