लाइव हिमाचल/सोलन: ज़िला सोलन में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निखिल ठाकुर (26) पुत्र लेखराम, निवासी गांव कसौली, डाकघर गढ़खल, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता देवेंद्र ठाकुर, निवासी शिल्ली ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने एमईएस चंडी मंदिर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 1.72 लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ने खुद को एमईएस चंडी मंदिर में अधीक्षक बताया और दावा किया कि वहां कुछ पुरानी भर्तियां निकली हैं, जिनमें आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को भर्ती किया जाना है। इसके बाद आरोपी ने कर्नल से जान-पहचान होने की बात कही और दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवा कर पहले 50 हजार रुपये फिर अलग-अलग तारीखों में 1,22,000 रुपये और ठग लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने फर्जी ऑफर लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर भी भेजे, जिन पर एमईएस चंडी मंदिर की मोहर लगी थी। जनवरी 2025 में जब पीड़ित को रिपोर्ट करने के आदेश मिले, तब उसे यकीन हुआ कि सब कुछ असली है। लेकिन बाद में जब आरोपी ने फोन उठाने बंद कर दिए, तो ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि निखिल ठाकुर आदतन अपराधी है और इससे पहले भी सोलन जिले में छह लोगों को नौकरी के नाम पर ठग चुका है। इनसे आरोपी ने कुल 13 लाख रुपये हड़पे। इसके अलावा, नालागढ़ में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज है। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने आरोपी को 12 मार्च 2025 को नालागढ़ से गिरफ्तार किया और 13 मार्च 2025 को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की और भी जांच कर रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Day: March 13, 2025
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर सैनिक स्कूल में नए हॉस्टल के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की…
लाइव हिमाचल/हमीरपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा सैनिक स्कूल का दौरा किया तथा स्कूल परिसर में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के नए हॉस्टल के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये देने और स्कूल के बजट में वृद्धि करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक की व्यवस्था की जाएगी। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों की डाइट मनी को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये तथा स्थानीय विधायक के माध्यम से स्कूल के लिए एंबुलेंस का प्रावधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर सैनिक स्कूल की आधारशिला तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने रखी थी और सुजानपुर के विकास में कांग्रेस की सरकारों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन रचना जोशी और अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा स्कूल की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। इस अवसर पर राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, उपायुक्त अमरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सोलन में विश्व संवाद केंद्र ने किया पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन…
लाइव हिमाचल/सोलन: संवाद केंद्र शिमला की और से वीरवार को सोलन में होली पर्व के उपलक्ष में पत्रकार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र शिमला के उपाध्यक्ष यादेवेंद्र सिंह चौहान, मीडिया कर्मी, विशेष रूप उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि होली का पर्व सामाजिक समरसता, भाईचारा बढ़ाने और समाज को जोड़ने वाला महापर्व है। उन्होंने मीडिया बंधुओ से सकारात्मक पत्रकारिता और समाज के महत्वपूर्ण विषयों को समय-समय पर उठाने का भी आह्वान किया। उन्होंने मीडिया से राष्ट्रीय विचारों और राष्ट्रवाद के भाव को आगे बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में सकारात्मक पत्रकारिता करने की जरूरत है समाज में व्याप्त बुराइयों नशे इत्यादि के खिलाफ सभी को एक जुट होकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष यादविंदर चौहान विश्व संवाद केंद्र की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और बताया कि हर वर्ष विश्व संवाद केंद्र होली के पर्व पर पत्रकारों के साथ होली मिलन कार्यक्रम करता है। इससे पूर्व यह कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया जाता रहा है इस वर्ष विश्व संवाद केंद्र ने इस आयोजन को 10 मार्च को धर्मशाला में करने का निर्णय लिया और इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज वीरवार को यह कार्यक्रम सोलन में आयोजित किया गया श्री चौहान ने बताया कि इस वर्ष देव ऋषि नारद जयंती का कार्यक्रम धर्मशाला के साथ विभिन्न जिलों में मई माह में आयोजित किया जाएंगे। उन्होंने सभी पत्रकारों को इस अवसर पर होली पर्व की बधाई दी। पत्रकार मिलन कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट सोशल मीडिया के करीब 70 से अधिक मीडिया कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस मौके पर पत्रकारों ने भी विचारों का आदान प्रदान किया। इस मौके पर शिमला से विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज, जिला प्रचार प्रमुख कमलेश डॉ अविनाश, विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिमाचल के हेमचंद और हर्षिता ने विशेष ओलंपिक में भारत को दिलाए रजत पदक…
शिमला : इटली के तूरिन में चल रहे विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में हिमाचल के खिलाड़ियों ने देश के लिए दो पदक जीते हैं। सिरमौर के हेमचंद और शिमला की हर्षिता ठाकुर ने स्नो बोर्डिंग स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम कर लिए हैं। विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर से मेघा शर्मा व हेमचंद शर्मा हिस्सा ले रहे हैं। मेघा शर्मा हेमचंद की कोच भी हैं। प्रतियोगिता में मेघा शर्मा क्राॅस कंट्री स्कीइंग और हेमचंद स्नो बोर्डिंग खेल में भाग ले रहे हैं। आस्था वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव शर्मा और सोसायटी की समन्वयक रूचि कोटिया ने बताया कि इटली में 7 से 14 मार्च तक आयोजित हो रही प्रतियोगिता में हिमाचल के आठ जिलों के 14 खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। हिमाचल स्की पर्वतारोहण टीम ने जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में शानदार प्रदर्शन किया है। कुल छह पदक जीतते हुए टीम को ओवरऑल दूसरी रैंकिंग मिली है। हिमाचल की टीम ने असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक हासिल किए। अध्यक्ष प्रवीण कुमार पिंटू ने बताया कि पहले दिन महिलाओं की वर्टिकल रेस में रजत और कांस्य जीते। दूसरे दिन महिलाओं की वर्टिकल रेस में स्वर्ण और रजत, तीसरे दिन पुरुषों की रिले रेस में कांस्य, चौथे दिन महिलाओं की रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता। राज्य संघ के सदस्य कपिल नेगी ने इसका श्रेय विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़ को दिया है। उन्होंने एथलीटों के कौशल को निखारने में जनवरी में हामटा में आयोजित राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस आयोजन से खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ा है। आगरा में प्रस्तावित अंडर-14 हैमर बॉल नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की टीम दमदार उपस्थिति दर्ज करवाएगी। हैमर बॉल एसोसिएशन हिमाचल के कोच सुमित शर्मा ने टीम की घोषणा कर दी है। बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में अभी, हर्षित, कपिल, सूर्यांश, राजकुमार, सात्विक, अक्षित कटोच, अर्णव, तुषार, उत्कर्ष, आरव शर्मा, आदित्य ठाकुर, अयान राणा, संचित जसवाल, शुभम और सूर्य शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल और मेहनत से यह अवसर प्राप्त किया है। आगरा में अंडर-14 हैमर बॉल नेशनल चैंपियनशिप गोवर्धन स्टेडियम में 21 से 23 मार्च तक आयोजित होगी। कोच सुमित शर्मा ने बताया कि टीम पूरी तरह से तैयार है और प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है।
पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट की दुखद मौत, IISER में थे कार्यरत, विदेश से लौटे थे भारत…
पंजाब : मोहाली में पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने से भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान आईआईएसईआर के एक शोधकर्ता की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार रात की है जब अभिषेक स्वर्णकार अपनी मोटरसाइकिल पार्क कर रहे थे और उनके पड़ोसी मोंटी (26) ने इस पर आपत्ति जताई। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई जिसके बाद मोंटी ने कथित तौर पर स्वर्णकार (39) को धक्का दे दिया और वह सड़क पर गिर गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मोंटी ने जमीन पर गिरे स्वर्णकार पर हमला किया लेकिन अन्य लोग उसे दूर ले गए। वीडियो में स्वर्णकार को पहले आसपास के लोगों की मदद से खड़े होते हुए देखा गया, लेकिन वह फिर से गिर गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसने बताया कि आरोपी ही पीड़ित को अस्पताल ले गया। पुलिस ने बताया कि स्वर्णकार किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। वह झारखंड के रहने वाले थे और अपने माता-पिता के साथ मोहाली में किराए के मकान में रह रहे थे। वह मोहाली के आईआईएसईआर में शोधकर्ता था। मोहाली पुलिस थाना फेज-11 के थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
हिमाचल में 3 साल में 1854 औद्योगिक इकाइयां स्थापित : उद्योग मंत्री
लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 3 साल में 1854 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं। इन औद्योगिक इकाइयों में से कोई भी इकाई बंद नहीं हुई है। ये जानकारी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुखराम चौधरी और जीतराम कटवाल के संयुक्त सवाल के जवाब में दी। उद्योग मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 64 औद्योगिक क्षेत्र हैं। इसके अलावा राज्य सरकार जल्द 13 औद्योगिक क्षेत्रों को स्थापित करने का विचार कर रही है। इसके लिए भूमि चयनित की गई है और इन मामलों पर आगामी आवश्यक कार्यवाही चयनित भूमि विभाग के नाम स्थानांतरित होने पर ही की जा सकती है। उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में कोई भी औद्योगिक इकाई दूसरे राज्यों में स्थानांतरित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कई औद्योगिक इकाइयां कई वजहों से बंद होती हैं। लेकिन इसकी सूचना उद्योग विभाग को नहीं दी जाती। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों के निवेश में कई मर्तबा धारा-118 भी बाधा बन रही है। इसके लिए समय-समय पर कानून बदलने की भी जरूरत है।
27 मार्च को विधानसभा घेराव, भाजपा का महाप्रदर्शन: भाजपा
कांग्रेस को विधानसभा के अंदर और बाहर घेरेगी भाजपा: जयराम
वर्तमान कांग्रेस सरकार झूठ बोलने में पीएचडी: बिंदल
शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के संयुक्त प्रेस वार्ता के संबोधित करते हुए कहा 27 मार्च को भाजपा विधानसभा के बाहर एक महा प्रदर्शन करने जा रही है, जिसके माध्यम से वर्तमान कांग्रेस सरकार को उनकी नाकामियों को लेकर घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर झूठ बोलने में कोई सरकार पीएचडी है तो वह वर्तमान कांग्रेस सरकार है, 6 गारंटरयां पूरी नहीं हुई और बातें बड़ी-बड़ी करती है यह कांग्रेस सरकार। भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि राजनीतिक इतिहास है की सबसे निकम्मी सरकार वर्तमान कांग्रेस सरकार है, सरकार का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया है पर कांग्रेस मस्त है और यह सरकार केवल मित्रों की, मित्रों द्वारा और मित्रों के लिए सरकार है। सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यकाल में प्रदेश के सामान्य समाज के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि विधानसभा के अंदर भी और बाहर भी भाजपा वर्तमान कांग्रेस सरकार को घेरेगी। अभी तीसरा बजट सत्र चल रहा है और कांग्रेस सरकार केवल मात्र घोषणा पर घोषणा कर रही है, जिसमें से एक भी घोषणा पूरी नहीं हो रही है। झूठी कांग्रेस, झूठी घोषणा का नारा प्रदेश में चल रहा हैं। वर्तमान सरकार केवल मात्र झूठे वादे, झूठे बातों वाली सरकार बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ काफी सारे मुद्दे है, जैसे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप है, प्रदेश में नशे एवं चिट्टे का परिचालन एक गंभीर मुद्दा है, विधानसभा में सरकार चर्चा पर गंभीर नहीं है, ट्रांसफर वन नशा खनन भू माफिया सक्रिय है और सरकार के संरक्षण में चल रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया गया है, दो माह में 10 से ज्यादा मृत्यु नशे के ओवरडोज से हो गई है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कई महीनो से गायब है, इसी प्रकार विधायक निधि भी गायब है, हिमाचल प्रदेश में केवल मात्र झूठ का बोलबाला है और झूठे आश्वासन का बोलबाला है। आज भाजपा जिला शिमला द्वारा 27 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर एक बैठक आयोजन भी किया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केशव ने की और इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल एवं प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थ का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
Himachal Budget 2025: विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से किया वॉकआउट, देहरा उपचुनाव रद्द करने की मांग
लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. प्रश्नकाल के दौरान हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और मौजूदा विधायक कमलेश ठाकुप देहरा विधानसभा क्षेत्र की कुछ महिला मंडलों के बैंक खातों में कांगड़ा बैंक से धनराशि ट्रांसफर की गई है. उन्होंने पूछा कि यह ट्रांजेक्शन किस आधार पर हुआ और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाई जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जवाब में कहा कि इस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, क्योंकि बैंकिंग प्रक्रियाओं में समय लगता है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक आशीष शर्मा के पास पहले से ही जानकारी है, तो वे सरकार से सवाल क्यों पूछ रहे हैं? उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जैसे ही बैंक से पूरी सूचना मिलेगी, उसे सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. इस जवाब पर विपक्ष ने नाराजगी जताई. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि हर बार जब सरकार किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती, तो यही कहा जाता है कि जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने वाला बयान है. जय राम ठाकुर ने मांग की कि सरकार सत्र समाप्त होने से पहले स्पष्ट करे कि क्या केवल देहरा विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडलों को पैसा दिया गया या अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी ऐसा हुआ? उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाखों किसानों के खातों में पैसे डाले गए थे, जिससे पूरे देश में चुनाव प्रभावित हुआ था. इस बयान पर विपक्ष भड़क उठा और सदन में हंगामा शुरू हो गया. भाजपा विधायकों ने सरकार पर चुनावी धांधली के आरोप लगाए और कहा कि महिला मंडलों के खातों में पैसा ट्रांसफर करना और किसानों को सम्मान निधि देना—दोनों मामलों की तुलना करना गलत है.
भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार सवालों से बचने के लिए गलत तुलनाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान महिला मंडलों के खातों में पैसे डालना एक गंभीर मुद्दा है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तब भी कई मामलों में जानकारी जुटाने की बात कही जाती थी. लेकिन अब जब कांग्रेस सरकार ऐसा कर रही है, तो भाजपा को परेशानी हो रही है. सरकार के जवाबों से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध जताते हुए विधानसभा से वॉकआउट कर दिया. विपक्ष के वॉकआउट के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह पहले से तय था कि विपक्ष को सदन से बाहर जाना ही था, क्योंकि उनके पास सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने विपक्ष के इस रवैये को ‘सदन की परंपराओं के खिलाफ’ बताया और कहा कि अगर भाजपा के पास कोई ठोस प्रमाण हैं, तो वे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें, न कि केवल हंगामा करें।
अफीम के पट्टे दिलाने के नाम पर करोड़ों की हुई ठगी, मामला दर्ज
चित्तौड़गढ़ : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना में पुलिस ने मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति के विरुद्ध अफीम पट्टा दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि जिले के बेंगू उपखंड क्षेत्र के ग्राम बाग पाछली खेड़ी निवासी नानालाल धाकड़ ने पुलिस को परिवाद दिया था कि उससे मध्यप्रदेश के नीमच जिले के ग्राम पीपलोन निवासी शम्भूलाल बैरागी ने सम्पर्क किया और नारकोटिक्स अधिकारियों से उसके संबंधों का हवाला देते हुए उसे कटा हुआ अफीम का पट्टा दिलवाने की बात कही। परिवाद में कहा कि इसके बदले में शंभूलाल बैरागी को पांच लाख रुपये देना तय हुआ जिसकी एवज में दो लाख रुपये अग्रिम लिये और शेष राशि पट्टा जारी होने पर देना था।
फर्जी तरह से नारकोटिक्स विभाग ने पट्टे जारी किए
परिवाद में कहा कि कुछ दिन बाद प्रार्थी के मोबाईल पर नारकोटिक्स सेल से एक मैसेज आया कि कार्रवाई प्रक्रिया में है। इसके बाद आरोपी ने उसे नारकोटिक्स विभाग के मुहर एवं किसी अधिकारी के दस्तखत किये कुछ कागज दिये जिसमें भी कार्रवाई प्रक्रिया में बताया गया। प्रार्थी ने उस पर विश्वास किया और अन्य लोगों को कटे हुए पट्टे दिलवाने के लिए उसे मिलवाया जिन्होंने भी उसे दो-दो लाख रुपये दिए।इस प्रकार कुल 270 से अधिक व्यक्ति थे जिन्होंने उसे पैसे दिये और उनके भी मोबाईल पर इसी तरह के मैसेज आए लेकिन पट्टों की जब सूची आई तो उसमें कईयों के नाम नहीं थे। पुलिस ने परिवाद की जांच कर सोमवार को आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह निम्बाहेड़ा में भी फर्जी तरह से नारकोटिक्स विभाग ने पट्टे जारी किये थे जिसमें दलाल, नम्बरदार, सरपंच एवं नारकोटिक्स अधिकारियों को आरोपी बनाकर पट्टा लेने वाले की गिरफ्तारी के साथ अन्य का आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया था।
फाग मेले में देवी देवताओं की सुरक्षा के लिए रामपुर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर…
लाइव हिमाचल/रामपुर बुशहर : रामपुर बुशहर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय फाग मेले को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। इस वर्ष मेले में देवी-देवताओं की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे मेले की निगरानी की जाएगी। साथ ही, 56 सीसीटीवी कैमरे भी विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं, जिससे मेले में हो रही गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फाग मेले में देवी-देवताओं की शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए, देवी-देवताओं की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मेले में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) भी मुस्तैद रहेगी।