Home » ताजा खबरें » विकास कार्यों की सुध लेने गांव-गांव जा रहे आर.एस बाली

विकास कार्यों की सुध लेने गांव-गांव जा रहे आर.एस बाली

नगरोटा: हमारा प्रदेश का अधिकतम क्षेत्र ग्रामीण है और यहां बसने आली ज्यादातर जनसंख्या भी गांवों में ही वास करती है। प्रदेश और यहां के लोगों का विकास गांवों के विकास से ही संभव है इसलिए पंचायतों में खुद जाकर वहां हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करना हमारी प्राथमिकता है। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुमता और रड में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिरकत करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने निर्माणाधीन मुमता से सैनी बस्ती रोड का गांव वासियों साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मुमता पंचायत में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने तथा दो वर्षों में इस पंचायत में विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए बाली ने कहा कि मुमता में गत दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर लगभग 3 करोड़ के लगभग राशि व्यय की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]