सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के राजस्व से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित मामलों को नियमानुसार निर्धारित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के राजस्व अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजस्व मामलों को निर्धारित अवधि में निपटाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को अकारण परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि राजस्व विभाग से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों के कार्यों को शीघ्र निपटाएं। मनमोहन शर्मा ने आपदा ग्रस्त परिवारों के लिए विशेष सहायता पैकेज के तहत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के मामलों में शेष राशि को नियमानुसार शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (आर.एम.एस) पर मामलों का सही प्रदर्शन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने सभी उपमण्डलाधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में खनन गतिविधियों का समुचित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह के अवैध खनन को रोका जा सके। उपायुक्त ने नगर नियोजना विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनधिकृत निर्माण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को मीड डे मील में दिए जा रहे भोजन व राशन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ज़िला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोेलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, विभिन्न तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Day: March 6, 2025
भूतपूर्व सैनिकों के हित में प्रदेश सरकार कार्यान्वित कर रही विभिन्न योजनाएं : डॉ. शांडिल
भूतपूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के सैनिक सामुदायिक भवन की रखी आधारशिला
सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान में रह रहे बच्चों को आवास, शिक्षा, चिकित्सा और परामर्श सेवाएं देने के लिए 59.73 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। डॉ. धनीराम शांडिल ने आज कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग के गांव धायावाल में भूतपूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के सैनिक सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर आधारशिला रखने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बेसहारा बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना आरम्भ की है। योजना के तहत कानून बनाकर निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य खर्चे सरकार द्वारा वहन किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के हित के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे भूतपूर्व सैनिक जिन्हें कोई और पेंशन नहीं मिलती है, उन्हें मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि को 03 हजार रुपए से बढ़ाकर 05 हजार रुपए किया गया है। उन्होंनेे धायावाल में भूतपूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के सैनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रथम किश्त के तौर पर 05 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में भी भवन निर्माण के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान जन समस्याएं भी सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।इससे पूर्व भूतपूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के प्रधान नरेश कुमार कौंडल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सैनिक लीग की मांगों से अवगत करवाया। ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरिचंद ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर ग्राम पंचायत काहला की प्रधान रीता कौंडल, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, भूतपूर्व सैनिक लीग सायरी-ममलीग के सचिव राजेश, खंड विकास अधिकारी कण्डाघाट राजेश ठाकुर, नायब तहसीलदार ममलीग सुरेन्द्र चंदेल, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट आभा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी, खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ अजय कुमार सहित भूतपूर्व सैनिकों, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भव्य स्वागत, बिलासपुर भाजपा कार्यालय का किया शिलान्यास…
लाइव हिमाचल/बिलासपुर : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के बिलासपुर आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक त्रिलोक जमवाल, मंत्री जीत राम कटवाल और पूर्व मंत्री रणधीर शर्मा सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा एवं सह प्रभारी संजय टंडन भी मौजूद रहे। नड्डा ने बिरोजा फैक्ट्री के समीप भाजपा जिला कार्यालय बिलासपुर का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया।
न बिंदी, न मंगलसूत्र; आपके पति आप में क्यों दिखाएंगे दिलचस्पी? तलाक लेने जा रही महिला से जज के अनोखे सवाल ने सभी को चौंका दिया
रिश्तों से जुड़े विवादों का निपटारा करने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत क्यों होती है, इसे पुणे के एक मामले से समझा जा सकता है. एक महिला अपने पति से तलाक लेना चाहती थी. उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन तलाक से पहले जब दोनों को बिठाकर जज बात कर रहे थे, तभी उन्होंने महिला से ऐसा सवाल पूछ लिया कि सब हैरान रह गए. लिंक्डइन पर अंकुर आर. जहागीरदार की ओर से शेयर पोस्ट के अनुसार, मध्यस्थता कर रहे पुणे डिस्ट्रिक कोर्ट के जज ने महिला के मंगलसूत्र या बिंदी न पहनने पर सवाल उठाया. जज ने कहा, मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी है. यदि आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार नहीं करती हैं, तो आपके पति आपमें कोई दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे? महिला अपने पति से अलग रही है. उसने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी लगाई है.अपने पोस्ट में जहागीरदार ने एक और कपल के बारे में लिखा है. यह कपल भरण-पोषण (Maintenance) से जुड़े विवाद की वजह से कोर्ट में था. तब एक स्थानीय अदालत के जज ने महिला से कहा, ‘अगर कोई महिला अच्छा कमा रही है, तो वह हमेशा ऐसे पति की तलाश करेगी जो उससे ज़्यादा कमाता हो और कभी भी उससे कम कमाने वाले से समझौता नहीं करेगी. हालांकि, अगर कोई अच्छा कमाने वाला आदमी शादी करना चाहता है, तो वह अपने घर में बर्तन धोने वाली नौकरानी से भी शादी कर सकता है. देखिए पुरुष कितने लचीले होते हैं. आपको भी कुछ लचीलापन दिखाना चाहिए। इतना कठोर मत बनो. बार एंड बेंच से बात करते हुए जहागीरदार ने कहा कि दूसरी घटना में महिला जज ने ऐसा माहौल बनाया कि शादी टूट गई. उन्होंने कहा, ‘मेरे पोस्ट में जिस दूसरी घटना का जिक्र किया गया है, वह मेरी अपनी मुवक्किल है. मामला अभी भी कोर्ट में पेंडिंग है. जब 2023 में दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की बात चल रही थी, तब जज ने यह बेतुकी टिप्पणियां की थीं. यह किसी भी महिला के लिए बातचीत करने का बेहद असभ्य तरीका है. जज के इस बर्ताव से वह महिला इतनी दुखी हुई कि कोर्ट में ही रो पड़ी थी.’ जहागीरदार ने कहा, ऐसी स्थिति में भरोसा टूट जाता है, जिससे कोई भी समझौता करना मुश्किल हो जाता है।
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अब मोबाइल एप से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी, बंक मारा तो बजेगा अलार्म…
लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी। इसके तहत प्रदेश के करीब 70 हजार शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए। बुधवार को जिला उपनिदेशकों के साथ हुई बैठक में शिक्षा सचिव ने ये निर्देश दिए। ऐसे में अब स्कूलों में शिक्षक अगर ऑफलाइन हाजिरी लगाएंगे तो वह मान्य नहीं होगी। इस व्यवस्था के लागू होने पर शिक्षक स्कूलों से बंक नहीं मार पाएंगे। इसके लिए विद्या समीक्षा केंद्र ने शिक्षक व अन्य स्टाफ की ट्रैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनाया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए शिक्षकों की हाजिरी स्कूल परिसर में पहुंचने पर ही लगेगी। समय से पूर्व स्कूल परिसर से बाहर जाने पर भी इस सॉफ्टवेयर में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा। यह सॉफ्टवेयर समग्र शिक्षा ने तैयार किया है। स्कूल के मुखिया को विद्या समीक्षा केंद्र का सॉफ्टवेयर अपने फोन में डाऊनलोड करना होगा और सभी शिक्षक व स्टाफ हाजिरी फोन में ही लगाएंगे। हालांकि विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए ऑनलाइन हाजिरी के आदेश बीते वर्ष भी प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए थे लेकिन सभी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम लागू नहीं हुआ था। इस कारण व्यवस्था को मॉनीटर नहीं किया जा सका था। बैठक में हिमाचल में डिटैंशन पॉलिसी को इसी साल से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को डिटैंशन पॉलिसी को हिमाचल में भी लागू करने के लिए कदम उठाने को कहा है। सूचना है कि बैठक में यह कहा गया कि जो विद्यार्थी 8वीं और 5वीं में कम अंक लाते हैं, उनको कुछ माह बाद एक और मौका दिया जाए और यदि इसमें भी वे पास नहीं होते है, तो उन्हें फेल किया जाए। बैठक में सभी स्कूलों में लाइब्रेरी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
सरकार द्वारा 1376.69 किलोमीटर लंबी सड़कों का किया जा चुका निर्माण: विक्रमदित्य सिंह
सोलन : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल के दौरान 1376.69 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विक्रमादित्य सिंह सोलन ज़िला के कोठों में युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करने के उपरांत स्थानीय निवासियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 1741 किलोमीटर सड़कों की मेटलिंग एवं टारिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 116 पूलों का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने ज़िला सोलन में निर्माणाधीन सड़कों व पुलों के निर्माण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इन परियोजनाओं में तीव्रता लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बिमला कश्यप, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, संधीरा सिंह सीनू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रिटायरमेंट के बाद भी बेहतर जीवन बिता रही है मधुआशा, माता-पिता ने किया प्रेरित
लाइव हिमाचल/बिलासपुर : वो कहते हैं न अगर मन में ठान लिया है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कुछ इसी तरह कि कहानी है मधुआशा की जो आज रिटायर होने के बाद भी बेहतर जीवन जी रही हैं। उनके माता-पिता ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आज वह कई लोगों … Read more
डलहौजी में ‘समृद्ध, स्वच्छ शहर’ अभियान के तहत समाधान शिविर का हुआ आयोजन
डलहौज़ी : नगर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से डलहौजी नगर परिषद द्वारा ‘समृद्ध शहर, स्वच्छ शहर’ अभियान के अंतर्गत सुभाष चौक में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने की,जबकि नगर परिषद से राजेंद्र मनोज आदि मौजूद रहे शिविर में … Read more
01 से 05 जून तक आयोजित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव…
International Shimla Summer Festival : अंतराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 इस वर्ष 01 से 05 जून तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बचत भवन में शिमला ग्रीष्मोत्सव के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अनुपम कश्यप ने बताया कि इस वर्ष शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान सभी गतिविधियां ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर आयोजित होंगी ताकि शिमला सहित प्रदेश में बढ़ रहे नशे के विरूद्ध युवाओं को जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त शाम को सुप्रसिद्ध कलाकारों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष हास्य कवि सम्मेलन, कव्वाली, लोक संस्कृति से संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दशहरा मेला कुल्लू और अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मण्डी की तर्ज पर अन्य देशों के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसी प्रकार एनजेडसीसी पटियाला के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दल भी प्रत्येक दिन अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
शिमला के बाज़ारों को पूर्व रूप में लाने के किए जाएंगे प्रयास
अनुपम कश्यप ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दौरान शिमला शहर के बाज़ारों को भी पूर्व रूप में लाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी इनकी विशेषताओं से अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में शिमला के बाजार विभिन्न वस्तुओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे परन्तु समय के साथ इनकी पहचान फिक्की पड़ गई है, जिसे फिर से उसी स्वरूप में लाने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष ग्रीष्मोत्सव के दौरान स्टेज ऐतिहासिक रिज मैदान पर दूसरी जगह बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रिज मैदान पर चल रहे निर्माण कार्य को अप्रैल माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आयोजन को लेकर तैयारियां समय रहते आरम्भ की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के दौरान चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा जागरूकता, प्राकृतिक फ्लावर शो इत्यादि का भी आयोजन किया जायेगा। इस दौरान हेल्दी बेबी कम्पटीशन का भी आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त हिमाचली फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि शिमला ग्रीष्मोत्सव एक बेहद प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसका इंतजार शिमला सहित अन्य राज्यों के लोग हर वर्ष बेसब्री से करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कम समय के बावजूद भी शिमला ग्रीष्मोत्सव का आयोजन अच्छे तरीके से किया गया तथा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष भी सभी विभाग परस्पर तालमेल से इस उत्सव को और बेहतर ढंग से आयोजित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्रीष्मोत्सव में अधिक से अधिक गतिविधियों का आयोजन करने के लिए सभी अधिकारियों को अभी से अपनी तैयारी आरम्भ करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को इस दौरान विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोलर स्केटिंग व टेबल टेनिस को विशेष रूप से खेल गतिविधियों में शामिल करने को कहा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 को लेकर एक स्मारिका तथा कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें शिमला से संबंधित पुरानी तस्वीरों को शामिल किया जाएगा। सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया। बैठक में आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेन्द्र अत्री, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ज्योति राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
महिला की हत्या के मामले में फरार 50 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार
Noida Crime : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक महिला की हत्या में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी अंकुश के तौर पर हुई है और थाना ईकोटेक-1 पुलिस के साथ बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2024 में सुमन (40) नामक महिला की दिल्ली में गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के बाहर फेंक दिया गया था। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुमन की पहले से विवाहित बेटी से विक्की नामक व्यक्ति शादी करना चाहता था, लेकिन वह इसका विरोध कर रही थी। उन्होंने बताया कि इससे खफा होकर विक्की ने सुमन की हत्या की साजिश रची और इसमें एक नाबालिग और अंकुश को 50- 50 हजार रुपये का लालच देकर साथ मिला लिया।
पति के साथ रहने का डाला दबाव
शर्मा के मुताबिक, इसके बाद आरोपियों ने सुमन को 25 नवंबर को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सुमन की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी और आरोपी विक्की शव को छुपाने के लिए ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र में फेंककर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में विक्की और नाबालिग को पकड़ लिया और इस घटना में शामिल अंकुश तभी से फरार था और पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शर्मा ने बताया कि सुमन की बेटी एकता पहले से शादीशुदा है और उसका पति 2022 में विक्की के भाई के साथ तिहाड़ जेल में बंद था और मुकदमे की पैरवी के दौरान एकता की विक्की से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि विक्की एकता से शादी करना चाहता था, मगर इस बीच एकता का पति जेल से छूट गया तो सुमन ने उसकी विक्की के साथ शादी का विरोध किया और पति के साथ रहने का उसपर दबाव डाला।