Home » ताजा खबरें » कर्मचारियों का कार्यालय में समय पर न आने को लेकर विकास खंड अधिकारी ने पत्र किया जारी…

कर्मचारियों का कार्यालय में समय पर न आने को लेकर विकास खंड अधिकारी ने पत्र किया जारी…

लाइव हिमाचल/कसौली : ज़िला सोलन के तहत आने वाले खंड विकास कार्यालय पट्टा के कार्यालय व फिल्ड के कुछ कर्मचारियों के समय पर उपस्थित ना होने का मामला प्रकाश में आया है हालात यह है कि विकास खंड अधिकारी को पत्र जारी करना पड़ा है व अधिकारी ने फील्ड के साथ साथ खंड कार्यालय के कुछ कर्मचारियों पर समय पर ड्यूटी ना पहुँचने का दर्द बयां करते हुई पत्र उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित कर दिए है। ग़ौरतलब है कि फील्ड से कुछ कर्मचारियों के समय पर ना पहुँचने की शिकायतें विकास खंड अधिकारी को फोन पर संबंधित क्षेत्र के लोग कर रहे है व इस बाबत कई बार विकास खंड अधिकारी कर्मचारियों की बैठकों में भी मौखिक रूप से कार्यालयों में समय पर पहुँचने का आवाहन कर चुके है ताकि जनता के कार्यों व समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगो पर असर ना होते हुए विकास खंड अधिकारी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रायः यह देखने मे आया है कि कार्यालय के कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होते व कुछ कर्मचारी 11 बजे आते है व कुछ तो 12 बजे आते है व कोई कर्मचारी 3,4 बजे कोई ना कोई बहाना बनाकर कार्यालय से चले जाते है। इसी प्रकार फील्ड कर्मचारी भी जिसमे पंचयात सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, सिलाई अध्यापिकाएं, आदि ड्यूटी समय मे अपनी मनमर्जी से बिना किसी को पूर्व सूचना दिए अपना स्थान छोड़कर दूसरी जगह चले जाते है या कार्यालय में सही समय पर उपलब्ध नहीं होते तथा समय पूर्व ही 2,3 बजे बिना किसी की पूर्व अनुमति के कार्यलय छोड़कर चले जाते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को जारी पत्र कहा है कि जो भी कर्मचारी भविष्य मे अपनी ड्यूटी सही प्रकार से नहीं करेगा उसके विरुद्ध सरकारी सेवा शर्तों नियमो के अनुसार आगामी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायगी। इस पत्र की प्रति खंड विकास कार्यालय ने बाबत सूचना निर्देशक ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग, उपायुक्त सोलन, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन व विकास खंड पट्टा के कार्यलय, क्षेत्रीय कर्मचारियों को भेज दी है। खंड विकास कार्यलय से जारी पत्र की लोगो ने सरहाना की है। लोगो का कहना है कि जब कर्मचारी विकास खंड कार्यलय में भी 11,12 बजे आते है तो फील्ड में क्या हाल होगा। यह चिंता का विषय है। उधर इस बारे में विकास खंड अधिकारी पट्टा कुलदीप सिंह ने बताया कि ऑफिस में कुछ कर्मचारियों, व फील्ड से भी कुछ कर्मचारियों की समय पर ड्यूटी ना पहुँचने व ड्यूटी टाइम से पहले ही चले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, लोग फोन कर शिक़ायत कर रहे थे। लोगो को अपने काम करवाने में परेशानी ना हो इसके लिये पत्र लिखा गया है। समय – समय पर पंचायतो में औचक निरीक्षण किए जाएंगे जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]