



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में करुणामूलक संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. करुणामूलक संघ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. करुणामूलक संघ की उपाध्यक्ष बॉबी शुर्टा ने सरकार और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर आरोप लगाया कि चुनाव के समय कांग्रेस ने हर मंच से वादे किए, लेकिन दो साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं किया गया.
432 दिन तक अनशन करने का भी नहीं मिला लाभ
करुणामूलक संघ की उपाध्यक्ष बॉबी शुर्टा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय करुणामूलक की मांगों को पूरा करने के वादे किए. हर मंच से कांग्रेस ने यह बात कही, लेकिन अब सत्ता में आए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक करुणामूलक आश्रितों को भर्ती में वरीयता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में भी उनकी अनदेखी हुई. उन्होंने कहा कि करुणामूलक संघ ने अपनी मांगों को लेकर 432 दिनों तक अनशन भी किया. इतना लंबा अनशन तो किसान आंदोलन में भी नहीं हुआ.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर भी वादाखिलाफी के आरोप
बॉबी शुर्टा ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव के समय हर मंच से करुणामूलक के लिए स्थाई नीति बनाने और मांगें पूरे करने के आश्वासन दिए, लेकिन दो साल में कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 हज़ार 234 करुणामूलक परिवारों के केस पेंडिंग हैं. उन्होंने कहा कि इन परिवार के लोगों ने विषम परिस्थितियों में सरकार को अपनी सेवाएं दी हैं. ऐसे में यह उनके अधिकार और स्वाभिमान की लड़ाई है. बॉबी शुर्टा ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर काम नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।