



(Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live): दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट आज 8 फरवरी को आने वाले हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है और अगले कुछ घंटों में ही शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे। सभी 70 सीटों के चुनाव परिणाम results.eci.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। चुनाव आयोग (ECI) के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को 60.54 फीसदी वोट पड़े थे। दिल्ली चुनाव की मतगणना को सभी 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनके लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिस कर्मियों सहित तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने कहा कि काउंटिंग सुपरवाइजर्स, काउंटिंग असिस्टेंट्स और प्रोसेस के लिए ट्रेंड सपोर्ट स्टाफ सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा। मतगणना के बाद यह तय होगा कि आम आदमी पार्टी (आप) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी। पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार कुछ बढ़त की उम्मीद कर रही है। कई एग्जिट पोल ने भाजपा को ‘आप’ पर बढ़त दिखाई है, जो 2015 से दिल्ली में सत्ता में है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था। पढ़िए पल-पल के ताजा अपडेट…
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि हमारा मानना है कि आप भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था। एक तरफ आप थी, जबकि दूसरी तरफ पूरी व्यवस्था थी। यह आप और भाजपा के दो मॉडलों के बीच का चुनाव था।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : ओखला मतगणना केंद्र पर तुगलकाबाद, संगम विहार और बदरपुर विधानसभा की मतगणना जारी है। तीनों सीट पर भाजपा आगे चल रही है। अभी वोटों की जानकारी नहीं दी जा रही है।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : अभी पोस्टल बैलट की गिनती चल रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी 8 सीट पर रुझान के मुताबिक 6 सीट पर भाजपा आगे। विस्वास नगर, शाहदरा, कालकाजी में भाजपा आगे।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : ओखला मतगणना केन्द्र के 300 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई। स्थानीय लोगों का भी पहचान पत्र के साथ हो रहा प्रवेश।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती रुझानों में ओखला विधानसभा सीट से भाजपा 10 वोटों से आगे चल रही है।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : दिल्ली चुनाव के पोस्टल बैलट की गिनती के शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया और कालकाजी सीट से आतिशी मार्लेना तीनों पीछे चल रहे हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं, जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर चाहते हैं। कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे। खरीद-फरोख्त की बातें हो रही हैं, इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणा लाइव : दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के लिए पोस्टल बैलट के शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली सीट से अरविंंद केजरीवाल और कालकाजी सीट से आतिशी पीछे चल रही हैं।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : दिल्ली की सीएम आतिशी और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मतगणना के लिए महारानी बाग स्थित मीराबाई DSEU मतगणना केंद्र पहुंचीं हैं। चुनाव के नतीजों से पहले आतिशी ने कहा, “ये कोई साधारण चुनाव नहीं रहा। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई रही है। ये काम और गुंडागर्दी के बीच लड़ाई रही है। मुझे विश्वास है कि कालकाजी के लोग और पूरी दिल्ली के लोग अच्छाई के साथ खड़े होंगे, काम के साथ खड़े होंगे। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े होंगे। अरविंद केजरीवाल चौथी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेंगे।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट से अरविंद केजरीवाल आप उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। मैंने प्रार्थना की है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है। इसके बाद सुबह 8.30 बजे ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।
Delhi Chunav Result 2025 Live : सौरभ भारद्वाज ने कालकाजी मंदिर में की पूजा
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : ग्रेटर कैलाश सीट से ‘आप’ उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”सब देवी मां के हाथ में है, अब जो भी होगा, अच्छा होगा।” उन्होंने कहा कि ‘आप’ को सत्ता से हटाने की हर कोशिश की गई, लेकिन जनता का आशीर्वाद ‘आप’ के साथ है। मेरा मानना है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है। कुछ ही दिनों में वे सीएम पद की शपथ लेंगे। हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि ‘आप’ को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वे सरकार बनाएंगे। ‘आप’ को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी।
दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : आम आदमी पार्टी (आप) नेता और जंगपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने मतगणना शुरू होने से पहले कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं। सरकार बन रही है अभी हमें दिल्ली के लोगों के लिए और काम करना है। बच्चों की शिक्षा के लिए और काम करना है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि गठबंधन के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह हाईकमान का फैसला है। मतगणना होने दीजिए। “जो भी जीते वो दिल्ली की सेवा करे। सभी को शुभकामनाएं।”