Home » ताजा खबरें » प्रेम कहानी का अंत : जीजा-साली ने गले लगकर जहर निगला, हिसार के खेत में मिली लाशें…

प्रेम कहानी का अंत : जीजा-साली ने गले लगकर जहर निगला, हिसार के खेत में मिली लाशें…

Haryana Love Tragedy: हरियाणा के हिसार जिले के मोठ गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव खेत में पड़े मिले, जहां उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ था। मौके पर एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें कुछ दस्तावेज और जहरीली दवा की शीशी मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

खेत में मिले शव, ग्रामीण ने शोर मचाया
जानकारी के अनुसार, मोठ गांव निवासी प्रदीप कुमार के खेत में शुक्रवार सुबह उसका भाई घूमने के लिए गया था। वहां उसने खेत के किनारे युवक और युवती के शव देखे, जिसके बाद उसने शोर मचाया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

रिश्तेदार थे दोनों, परिजनों को नहीं थी जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक युवक प्रवेश (25) जींद जिले के सफीदों के कारखाना गांव का रहने वाला था और मजदूरी करता था। युवती रीना (21) नगूरां गांव की रहने वाली थी और जींद के एक कॉलेज से एमए कर रही थी। दोनों अविवाहित थे और रिश्ते में युवक, युवती का दूर का जीजा लगता था। गुरुवार शाम को वे घर से निकले थे, लेकिन उनके परिवारों को इसकी जानकारी नहीं थी। रात तक परिजन उनकी तलाश करते रहे, लेकिन शुक्रवार सुबह दोनों के शव खेत में मिले।

परिजनों को दी गई सूचना, पुलिस जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल पर मिले बैग की जांच की, जिसमें से कुछ दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस ने तत्काल जींद में उनके परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Comment