Home » ताजा खबरें » उपायुक्त ने स्वर्ण पदक विजेता विरेन्द्र सिंह को पैरा ओलंपिक में उपलब्धि हासिल करने पर किया सम्मानित

उपायुक्त ने स्वर्ण पदक विजेता विरेन्द्र सिंह को पैरा ओलंपिक में उपलब्धि हासिल करने पर किया सम्मानित

लाइव हिमाचल/नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज पैरा-ओलंपिक एथलेटिक्स मीट में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर देश व प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लगनू गांव के दिव्यांग धावक ने स्वर्ण पदक जीत कर युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है कि जीवन में हजारों दिक्कतों होने के बावजूद भी अगर मन में कुछ करने का जज्बा और लगन हो तो सफलता अवश्य की आपके कदम चूमती है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]