Home » Uncategorized » स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका 3 गाड़ियां भरकर कूड़ा, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया…

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका 3 गाड़ियां भरकर कूड़ा, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया…

Swati Maliwal Detained: आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने सफाई के विरोध में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की आलोचना कर रही हैं। सफाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए गुरुवार 30 जनवरी को स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंची थीं। इस दौरान स्वाति मालीवाल गाड़ी में भरकर कूड़ा लेकर आई थीं और फिर अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसको केजरीवाल के घर के बाहर फेंकने लगीं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली महिला पुलिस स्वाति मालीवाल को उठाकर पुलिस वैन तक ले गई।

स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं केजरीवाल से कहने आई थी, ‘सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी”

पुलिस वैन में बैठकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है…मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं…मैं उनसे कहूंगी ‘सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी’…मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से। स्वाति मालीवाल के हिरासत में जाने के बाद से उनकी टीम एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”दिल्ली की महिलाओं से इतना डरते हैं कायर केजरीवाल ? एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, ”अरविंद केजरीवाल ने पुलिस भेजकर अपने घर के बाहर से स्वाति मालीवल को गिरफ्तार करवाया गया है। स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचने से पहले ही एक्स पर जानकारी दी थी कि वह 3 ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल के घर पहुंचने वाली हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा था, तीन ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल जी के घर पहुंचने वाली हूं। केजरीवाल जी डरना मत…जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का।

Leave a Comment