Home » ताजा खबरें » कबाड़ की दुकानों से की लाखों की चोरी, पुलिस ने धरे तीन आरोपी…

कबाड़ की दुकानों से की लाखों की चोरी, पुलिस ने धरे तीन आरोपी…

लाइव हिमाचल/सोलन: सोलन शहर के चम्बाघाट में स्थित कबाड़ की दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 13 जनवरी को कृष्ण लाल निवासी सोलन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर कहा कि वह बसाल रोड, चम्बाघाट में कबाड़ की दुकान चलाते हैं। 6 जनवरी 2025 को उनकी तथा पड़ोस में स्थित राजेंद्र कुमार की कबाड़ की दुकान से अज्ञात व्यक्ति कबाड़ का सामान चोरी कर ले गए। जब उन्होंने चोरी की जांच की तो पाया कि दुकानों से पुरानी सोलर बैटरियां, पंखे, फ्रिज समेत कुल 1,90,000 रुपये की कीमत का सामान गायब था। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की। इसके आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंगल सिंह (22) पुत्र मस्त राम, निवासी गांव भियुली, जिला मंडी, रिंकू उर्फ काला (24) पुत्र कर्मु, निवासी गांव मलथेर, बल्ह, जिला मंडी और सोनू (19) पुत्र सागर, निवासी ब्युली, जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ पहले से चोरी के तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें दो थाना बल्ह और एक थाना जोगिंद्रनगर जिला मंडी में दर्ज है। आरोपी रिंकू के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें दो थाना पालमपुर और एक-एक मामला कुल्लू, भवारना और जोगिंद्रनगर में दर्ज है। वहीं, आरोपी सोनू के विरुद्ध थाना जोगिंद्रनगर में चोरी का एक मामला दर्ज है। तीनों आरोपियों को 29 जनवरी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं पुलिस अभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर आगामी जांच में जुट गई है।

Leave a Comment