



लाइव हिमाचल/मंडी:मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसके चलते चालक की मौत हो गई है। यह हादसा पंडोह के साथ लगते कुकलाह गांव के पास हुआ है। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान लुदरमणी (34) निवासी गांव माकड़ी के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार लुदरमणी सामान की खरीददारी करने के लिए कुकलाह आया हुआ था। जब वह वापस लौट रहा था तो कुकलाह से लगभग एक किलोमीटर आगे अचानक उसने कार पर से नियत्रंण खो दिया। इसके चलते कार सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और लुदरमणी को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लुदरमणी मिस्त्री का काम कर अपने परिवार को भरण-पोषण करता था, ऐसे में उसकी मौत से परिजनो पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लुदरमणी अपने पीछे पत्नी सोमा चौहान, 10 वर्षीय बेटे मोहित चौहान और 3 वर्षीय बेटे कर्ण को छोड़ गया है। चौकी प्रभारी आरके ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।