Home » ताजा खबरें » महाकुंभ भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं

महाकुंभ भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं

PM Modi on Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर 28 जनवरी की आधी रात बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई. हालांकि आंकड़ों की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर बयान दिया और कहा स्थिति नियंत्रण में है. अब इस भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर घटना को लेकर दुख जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है, ”प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

इससे पहले ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. अभी हालात नियंत्रण में हैं. सीएम योगी ने कहा,’महाकुंभ में मची घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से चार बार फोन पर बात हुई है. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना घटी है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं. प्रशासन सबके सहयोग के लिए तत्पर है.’ सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा,’मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं. मैं सभी से कहूंगा कि वह जिस भी घाट पर हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज पर स्नान जरूरी नहीं हैं, सभी श्रद्धालु वहां जाने से बचें. सकुशल स्नान कराना हमारी प्राथमिकता है. प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है, इसलिए पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उसके बाद ही संत स्नान करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]