Home » क्राइम » दाड़लाघाट : सीमेंट से लदा ट्रक खड्ड में गिरा, दो भाइयों की मौके मौत…

दाड़लाघाट : सीमेंट से लदा ट्रक खड्ड में गिरा, दो भाइयों की मौके मौत…

लाइव हिमाचल/शिमला:शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। धामी-सुन्नी सड़क पर बागीपुल बैजू नामक स्थान पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे की सूचना रात 1 बजे सुन्नी थाना को दी गई जिसके बाद एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। स्थानीय निवासियों की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो सुबह तक जारी रहा। कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड में गिरे ट्रक और उसमें सवार दोनों भाइयों के शव बरामद किए गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था और शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था। ट्रक के खड्ड में गिरने से भारी नुकसान हुआ। यह हादसा धामी-सुन्नी सड़क पर स्थित बागीपुल बैजू के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतक सोलन जिले की दाड़लाघाट उपतहसील की पारनु पंचायत के ठेरा गांव के निवासी थे। दिनेश कुमार पेशेवर ट्रक चालक थे, जबकि उनके बड़े भाई विनोद कुमार अक्सर उनके साथ ट्रक में सफर करते थे। घटना स्थल से शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्नी भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने हादसे के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरने की बात सामने आई है।दिनेश कुमार और विनोद कुमार दोनों परिवार के लिए मुख्य सहारा थे। पेशेवर ट्रक चालक दिनेश और उनके भाई विनोद अपने मेहनत से परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस हादसे के बाद परिवार न केवल गहरे शोक में है बल्कि आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]