Home » खेल » हिमाचल में पहली बार ‘स्कीमो’ प्रतियोगिता का आयोजन, जल्द होगा खिलाड़ियों का चयन…

हिमाचल में पहली बार ‘स्कीमो’ प्रतियोगिता का आयोजन, जल्द होगा खिलाड़ियों का चयन…

लाइव हिमाचल/कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में मनाली के हामटा क्षेत्र में पहली बार स्की माउंटेनियरिंग (स्कीमो) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में विधायक भुवनेश्वर और अन्य प्रमुख अतिथि शामिल हुए।हिमाचल प्रदेश अपने पर्यटन और खेल गतिविधियों के लिए काफी फेमस है।इस आयोजन के जरिए नई खेल को बढ़ावा मिलेगा। स्कीमो एक विशेष प्रकार का विंटर खेल है, जो दिखने में स्की जैसा लगता है।हालांकि, इसमें खिलाड़ी नीचे से पहाड़ की ऊंचाई तक चढ़ाई करते हैं और फिर किसी भी शैली में नीचे आते हैं।यह खेल अल्पाइन स्की से अधिक स्टैमिना और शारीरिक मेहनत की मांग करता है।यहां स्की में केवल पहाड़ से नीचे की ओर गति की जाती है।वहीं स्कीमो में पहाड़ की चढ़ाई और फिर उतराई दोनों शामिल हैं।प्रवीण ने बताया की पहली बार स्कीमो का आयोजन हुआ है।इसका मुख्य उद्देश्य हिमाचल की स्कीमो टीम का गठन करना था। हिमाचल के युवाओं को इस खेल के लिए तैयार करने के उद्देश्य से 10 पुरुष और 7 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह पहल हिमाचल के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी। मनाली के हामटा क्षेत्र में स्कीमो जैसे खेल के लिए बेहतरीन स्की स्लोप मौजूद हैं।विधायक भुवनेश्वर गौर ने बताया कि इस क्षेत्र में स्कीमो जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा ताकि युवा इस खेल में अपनी प्रतिभा को निखार सकें।मनाली की युवा खिलाड़ी साक्षी ठाकुर ने इस आयोजन के अनुभव को बेहद खास बताया।उन्होंने कहा कि वह पिछले एक साल से स्कीमो की तैयारी कर रही हैं और उनकी टीम ने पिछले वर्ष इस खेल में गोल्ड मेडल भी जीता था। मनाली में आयोजित स्कीमो प्रतियोगिता ने पर्यटन और खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म दिया है।

Leave a Comment