



Mahakumbh Fire : प्रयागराज के महाकुंभ में भयानक आग लग गई। आग में कई टेंट जलकर राख हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी। कुछ ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और आसपास के टेंट भी आग की चपेट में आ गए। पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया। आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी थी। सूचना मिलते ही सीएम योगी मौके पर पहुंच गए।
