Home » मनोरंजन » प्रयागराज महाकुंभ में दिखेगी सिरमौरी नाटी की झलक…

प्रयागराज महाकुंभ में दिखेगी सिरमौरी नाटी की झलक…

लाइव हिमाचल:प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में सिरमौरी लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। प्रेमचंद बाऊनली को प्रयागराज में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कला मंच बाऊनल के 15 कलाकार 20 से 23 जनवरी के बीच प्रयागराज में सिरमौरी नाटी से लोगों का मनोरंजन कर लोगों को सिरमौरी लोक संस्कृति से रूबरू कराएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के आग्रह पर एनजेडसीसी ने इस दल को प्रयागराज में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है। यहां कलाकार सिरमौरी परिधान और लोक वाद्य यंत्रों से लोक संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। दल के मुख्य कलाकार प्रेमचंद बाऊनली ने बताया कि महाकुंभ जैसे धार्मिक और भव्य आयोजन में उनकी प्रस्तुति का होना बड़े गर्व का विषय है। यह रेणुका क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। उनके सांस्कृतिक दल में 10 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]