



लाइव हिमाचल/पंजाब: पंजाब के मोहाली में फिर बड़ा हादसा हुआ है। अभी सोहाना में इमारत गिरने का जख्म भरा भी नहीं कि सोमवार शाम को शहर में एक और हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया जबकि दूसरे की मौत हो गई। मृतक की पहचान चुहरमाजरा निवासी जसविंदर सिंह (41) के रूप में हुई है। इसके साथ ही लेंटर से कूदने के दौरान घायल हुए दो और लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि मलबे से निकाले गए दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। डीएसपी करण सिंह संधू ने कहा कि बचाव अभियान खत्म हो गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सोमवार शाम साढ़े चार बजे की है। जबकि सेक्टर 118 टीडीआई स्थित ट्राइएंगल मार्केट में एक शोरूम का निर्माण चल रहा था। शोरूम की पहली मंजिल के ऊपर दूसरी मंजिल पर शटरिंग के बाद आरएमसी की मशीन की पाइप से लेंटर डालने का काम किया जा रहा था। एकदम से पहली मंजिल का लेंटर गिर गया। इसके गिरने से दूसरी मंजिल की शटरिंग भी नीचे गिर गई। जैसे ही लेंटर और शटरिंग गिरी तो आसपड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। वहां तुरंत दुकानदार और लोग एकत्रित हो गए। लेंटर गिरने से दो मजदूर इसमें बुरी तरह से फंस गए। जिसके बाद जेसीबी मशीन के जरिये लोगों ने मजदूरों को वहां से निकाला। जिसमें से एक काफी गंभीर हालत में था। जब उसको अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। हादसे के तुरंत बाद एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह और खरड़ के डीएसपी करन संधू पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इसके साथ एसडीएम मोहाली दमनप्रीत कौर भी मौके पर पहुंचीं। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से शोरूम के आगे रस्सी बांधकर रास्ता बंद कर दिया गया है।