Home » ताजा खबरें » Chamba News: पंप ऑपरेटर ने बांध में लगाई छलांग, मौत…

Chamba News: पंप ऑपरेटर ने बांध में लगाई छलांग, मौत…

लाइव हिमाचल/चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक सरकारी कर्मचारी ने चमेरा-1 परियोजना के खैरी डैम में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानिंद्र कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, बीते रविवार को दोपहर के वक्त मानिंद्र कुमार ने डैम में छलांग लगाई। इसके बाद मानिंद्र कुमार को पुलिस ने डैम से गौताखोरों की मदद से बाहर निकाला। इसमें करीब चार घंटे का वक्त लग गया। बताया जा रहा है कि मानिंद्र कुमार दो साल से बीमार चल रहा था। डैम में कूदने से पहले बीते शनिवार रात करीब 1 बजे उसने फोन पर परिजनों से भी बात की और बताया कि उसे घबराहट हो रही है। इसलिए बीते कल ही परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की योजना बनाई। मगर इससे पहले ही मानिंद्र ने डैम में छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। मानिंद्र कुमार जल शक्ति विभाग में बतौर पंप ऑपरेटर कार्यरत था। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की है। एएसआई. राजकुमार के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है और धारा 174 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]