Home » ताजा खबरें » द गाही कृषि सेवा सहकारी सभा की बैठक वरिष्ठ सदस्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई आयोजित…

द गाही कृषि सेवा सहकारी सभा की बैठक वरिष्ठ सदस्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई आयोजित…

लाइव हिमाचल/सोलन: द गाही कृषि सेवा सहकारी सभा जाबली की बैठक सभा के वरिष्ठ सदस्य भुपेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सभा कार्यालय जाबली में हुई। जिसमें गत हुए चुनावों के बाद चुने हुए सदस्यों द्वारा पदाधिकारी चुनाव पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से ललित अत्रि को सहकारी सभा का प्रधान चुना गया तथा बलबीर सिंह को उप प्रधान व परसराम को कोषाध्यक्ष चुना गया। गौरतलब है कि गत दिनों सहकारी सभा के नौ जोनों में सदस्यों का चुनाव हुआ था जिसमें दो जोनों में सदस्य निर्विरोध आए थे जबकि सात जोनों में मतदान प्रक्रिया द्वारा चुनाव हुआ था। अब सभा की कार्यकारिणी बन चुकी है। इस मौके पर चुन कर आए सदस्य डेलीगेट हेमशंकर, भुपेंद्र सिंह ठाकुर, ललित मोहन, योगेन्द्र दत, गौरीदत्त, सोमदत्त पुंडीर, कार्यालय सचिव मोहन दास मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]