Home » ताजा खबरें » हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों का न्यूनतम पारा माइनस में…

हिमाचल में फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों का न्यूनतम पारा माइनस में…

लाइव हिमाचल/शिमला:हिमाचल प्रदेश में 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 19 जनवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं बीते दिन हुई बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। सोमवार सुबह ऊपरी शिमला के लिए फिसलन की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई। 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।वहीं अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 2-3 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।  उधर, निचले पहाड़ी-मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर 13 से 15 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है। शिमला में न्यूनतम तापमान 2.4, सुंदरनगर 2.1, भुंतर 2.1, कल्पा -3.6, धर्मशाला 4.6, ऊना 3.6, नाहन 6.3, केलांग -8.7, पालमपुर 1.0, मनाली -1.1, कांगड़ा 4.0, मंडी 4.5, बिलासपुर 5.4, हमीरपुर 2.9, डलहाैजी 0.6, कुफरी -0.8, कुकुमसेरी -12.3, नारकंडा -2.5, भरमाैर 0.3, रिकांगपिओ -0.1, सेऊबाग 0.6, धाैलाकुआं 5.2, बरठीं 4.3, समदो -7.0, कसाैली 3.4, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 1.9, ताबो -10.9 व बजाैरा में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]