Home » क्राइम » शराब के नशे में रात को खुले आसमान तले सो गया शख्स, सुबह देखा तो उड़ गए होश…

शराब के नशे में रात को खुले आसमान तले सो गया शख्स, सुबह देखा तो उड़ गए होश…

लाइव हिमाचल/बिलासपुर:कभी कभार लोग शराब के नशे में ऐसी गलती कर जाते हैं जोकि उनकी जान पर भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही मामला बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलसु पुल के पास देखने को मिला है। यहां एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मस्त राम (37) पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव ग्वाल मुठानी, डाकघर ननावां, तहसील घुमारवीं व जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार मौत का कारण अधिक शराब पीना बताया जा रहा है। मस्त राम ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था और रात को वहीं खुले में सो गया। जब सुबह लोगों ने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए। मस्त राम का शरीर पूरी तरह से अकड़ चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण उसकी माैत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बरमाणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment