Home » ताजा खबरें » लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद बढ़ी पानी की समस्या, आग जलाकर पिघलाई जा रही पाइप लाइन….

लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद बढ़ी पानी की समस्या, आग जलाकर पिघलाई जा रही पाइप लाइन….

लाइव हिमाचल/कुल्लू: लंबे समय के सूखे के बाद लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई।इससे एक तरफ लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में समस्याएं भी बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में तापमान माइनस में चला गया है, जिससे पेयजल लाइनों में पानी जम गया है। ऐसे में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पेयजल पाइपों को आग की सहारे से गर्म किया जा रहा है ताकि पानी की आपूर्ति को बनाए रखा जा सके। गुरुवार को घाटी के विभिन्न इलाकों में लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। इस बारे लोगों ने में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दी, जिसके बाद विभाग की टीम जगह-जगह तैनात हो गई। जमी हुई पाइपों पर बोरी जलाकर तापमान बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पानी पिघल सके और लोगों को पीने का पानी मिल सके। कुछ इलाकों में बिजली की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है। माइनस तापमान के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पानी ना होने के कारण उन्हें दूर-दराज के नालों से पानी भरकर लाना पड़ रहा है।पशुओं के लिए भी पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण उन्हें प्राकृतिक जल स्रोतों पर लेकर जा रहे हैं।लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि माइनस तापमान में भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं। कई जगह पर ग्रामीण खुद भी पानी की सप्लाई को सुचारु करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में अब जल्द ही पानी की सप्लाई को सुचारु किया जाएगा, ताकि घर पर ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]