



लाइव हिमाचल/चंबा: हिमाचल के जिला चंबा में जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सांख्यान ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवसों को राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए 30 और 31 दिसंबर को चंबा जिले में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जिला भर में विभिन्न तहसील और उप तहसील स्तर पर लंबित राजस्व मामलों का निपटारा किया जाएगा।साथ ही इन विशेष शिविरों में लोगों के इंतकाल, तकसीम, निशानदेही और राजस्व प्रविष्टियों से संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा। यह शिविर चंबा जिले के सभी तहसील और उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। तहसील चंबा में 30 दिसंबर को पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी और पटवार भवन चंबा-1 में मामलों का निपटारा किया जाएगा। 31 दिसंबर को पटवार भवन मंगला और पटवार भवन बरौर में इंतकाल और तकसीम के मामले हल होंगे। तहसील भरमौर में 30 दिसंबर को पटवार भवन भरमौर और तहसील कार्यालय भरमौर में मामले निपटाए जाएंगे, जबकि 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय भरमौर और पटवार भवन खणी में यह कार्य होगा। इसी प्रकार, तहसील होली, भटियात, सिहुंता, ककीरा, चुराह, सलूणी, डलहौजी, पांगी और अन्य उप तहसील क्षेत्रों में भी इन तिथियों पर राजस्व मामलों का निपटारा किया जाएगा। जिला राजस्व अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन शिविरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और अपने लंबित राजस्व मामलों का समाधान कराएं।