



लाइव हिमाचल/सोलन:हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी 25 दिसम्बर, 2024 तक करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने कहा कि सर्कुलर रोड़, जवाहर पार्क, चौक बाजार, अप्पर बाजार, मोहन कालोनी, बाण महोल्ला, मधुबन कालोनी, राजगढ़ मार्ग तथा आस-पास क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता सर्कुलर रोड़ स्थित विद्युत उपमण्डल सोलन-1 कार्यालय में अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसी प्रकार माल रोड़, सुन्दर सिनेमा, ओल्ड पावर हाउस रोड़, अमित अपार्टमेंट, अमित एवेन्यू, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कथेड़, गुरूकुल, धोबीघाट के विद्युत उपभोक्ता पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन के समीप विद्युत शिकायत कक्ष में अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सन्नी साईड, सेर क्लीन व क्लीन के विद्युत उपभोक्ता सनी साईड स्थित पार्क में तथा मोहन पार्क, चेस्टर हिल, शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स, शक्ति नगर, जोणाजी मार्ग, शिली मार्ग, लोअर बाजार, कसाई गली, शूलिनी नगर, सोलन गांव, नडोह, धाली, बजडोल, बचेड़ के विद्युत उपभोक्ता जोणाजी मार्ग पर स्थित शर्मा बेनक्वेट हॉल में अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। सहायक अभियंता ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर साथ लाएं। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वह 25 दिसम्बर, 2024 तक अपना ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विद्युत उपभोक्ता सहायक अभियंता विमल अत्री के मोबाइल नम्बर 88945-01945 पर सम्पर्क कर सकते हैं।