Home » Uncategorized » ऊना में बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत, चालक पर मामला दर्ज

ऊना में बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत, चालक पर मामला दर्ज

लाइव हिमाचल/ऊना : पुलिस थाना अंब के तहत नैहरियां रोड पर बाइक की टक्कर से राहगीर व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि बाइक चालक जख्मी हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान मोती लाल उर्फ मनका निवासी कुठेड़ा खैरला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बुधवार देर रात्रि नैहरियां रोड़ पर सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान अंब चौंक की तरफ से एक बाइक आई और उसे टक्कर मार दी। हादसे में मोती लाल व बाइक चालक विनय शर्मा दोनों घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मोती लाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बाइक चालक विनय शर्मा का उपचार जारी है। डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं बाइक चालक विनय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]