



लाइव हिमाचल/शिमला: अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय दिया। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए जब एक-एक कर सभी खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया जा रहा था, तो इसी बीच बोशिया खिलाड़ी अंजली देवी का नाम पुकारा गया, जो व्हील चेयर पर बैठी थीं।जब मुख्यमंत्री ने देखा कि व्हील चेयर पर बैठी खिलाड़ी मंच पर नहीं आ सकती तो संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्होंने मंच पर खड़े गणमान्य व्यक्तियों को स्टेज से नीचे उतरे का इशारा किया और खुद पहल करते हुए स्टेज से नीचे उतर गए। सीएम मंच से उतरे और पैरा खिलाड़ी अंजली को उनके स्थान पर ही जाकर सम्मानित किया। वह खुद बोशिया पैरा खिलाड़ी अंजली देवी के पास पहुंचे और उन्हें तीन लाख रुपए का चेक के साथ-साथ हिमाचली टोपी और शॉल भेंट की। मुख्यमंत्री के इस कदम को देखकर पूरा पंडाल जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।