Home » ताजा खबरें » हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार मेजर संदीप, बेटी ने दी मुखाग्नि

हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार मेजर संदीप, बेटी ने दी मुखाग्नि

लाइव हिमाचल/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका निधन मंगलवार को नागालैंड के दीमापुर में हार्ट अटैक के कारण हुआ था। गुरुवार सुबह उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचाई गई, जहां परिवार और ग्रामीणों ने उनका अंतिम संस्कार किया। संदीप अवस्थी की पार्थिव देह उनके घर पहुंचने पर उनकी पत्नी और बेटी बेसुध हो गईं। इस अत्यंत भावुक पल में उनकी बेटी सुधांशी शर्मा ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। बेटी लगातार अपने पिता को पुकारते हुए रोती रही। अंतिम संस्कार के दौरान एक बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। नायब सुबेदार परस राम अपनी पलटन के साथ पहुंचे और सैनिक सम्मान के साथ सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक कमलेश ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दुख व्यक्त किया। इस मौके पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]