



शिमला : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने गुरुवार को संसद में कांगड़ा के गग्गल हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का मामला उठाया। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित रनवे विस्तार के बारे में सवाल पूछा। उनके सवाल के जवाब में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहाल ने बताया कि गग्गल हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार की दिशा में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे अब राज्य सरकार के विचाराधीन रखा गया है।
3010 मीटर लंबा होगा नया रनवे
कांगड़ा जिले के गग्गल हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार 3010 मीटर तक किया जाएगा। इस विस्तारीकरण से हवाई अड्डे की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आने वाले समय में हवाई यात्री परिवहन में सुधार देखने को मिलेगा। रनवे के विस्तार से गग्गल हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों से जोड़ने में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
रनवे विस्तार के लिए राज्य सरकार से 369.82 एकड़ भूमि की आवश्यकता
नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहाल ने यह भी बताया कि इस विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने राज्य सरकार से गग्गल हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए 369.82 एकड़ भूमि की मांग की है। इस भूमि का उपयोग रनवे के विस्तार और हवाई अड्डे की अन्य आवश्यक सुविधाओं के निर्माण में किया जाएगा।