



सोलन: 15 नवंबर से 17 नवंबर तक गोवा में आयोजित एशियाई थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता
में ककड़हट्टी सुबाथू के निवासी ध्रुव ठाकुर पुत्र पत्त राम ने अंडर – 12 में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
वहीं इस प्रतियोगिता में भारत, वियतनाम, श्री लंका, कंबोडिया, नेपाल आदि देशों ने भी भाग लिया।