



सोलन: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे जिला सोलन के कुमारहट्टी में होने वाला अलखदाता मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस 3 दिवसीय मेले में खलोगड़ा सोसाइटी के कोषाध्यक्ष व भाजपा कसौली के उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर ने महिला कबड्डी फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान मेला कमेटी ने उन्हें समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। राजीव ठाकुर ने अपनी और से मेला कमेटी को 11 हजार रुपए की नगद राशि दी।
वहीं इस सम्मान के लिए राजीव ठाकुर ने मेला कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति का प्रमुख मेला है। आज की महिलाए हर क्षेत्र में आगे हैं फिर ऐसे में कबड्डी में भला पीछें क्यों रहें. कबड्डी केवल पुरुषों और शक्तिशाली लोगों के लिए नहीं बल्कि महिला के लिए भी हैं. उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति हो, शिक्षा हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. वहीं, खेलों में भी महिलाएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है।
मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ ही हमारी संस्कृति का भी संवर्धन करता है। उन्होंने कहा पुरानी परंपराओं को निभाने और आगे बढ़ाने की ऊर्जा आने वाली पीढ़ी को मिलते रहनी चाहिए। पीढ़ी दर पीढ़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।