Home » Uncategorized » 25 सितंबर को राजभवन में शपथ लेंगे हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर

25 सितंबर को राजभवन में शपथ लेंगे हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजीव शकधर बुधवार सुबह 11:15 बजे राजभवन शिमला में शपथ लेंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल नए मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। जस्टिस शकधर 11 अप्रैल 2008 को दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे। जस्टिस राजीव शकधर देश के वरिष्ठतम न्यायाधीशों में शामिल हैं। उधर, प्रदेश झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव के सम्मान में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को 30 मई 2023 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया था।

Leave a Comment

[democracy id="1"]