



कांगड़ा : नूरपुर क्षेत्र के साथ सटे गंगथ क्षेत्र की छोंछ खड्ड में सरकारी सीमेंट के 80 के करीब बैग मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना गंगथ के प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई आरंभ की। सिविल सप्लाई विभाग से जारी हुए इस सरकारी सीमेंट की हुई बर्बादी में स्थानीय लोगों में चर्चा इस बात को लेकर है कि जनता की ओर से दिए गए टैक्स से होने वाले विकास कार्याें में हजारों रुपये की इतनी बड़ी कोताही कैसे की गई।सरकारी सीमेंट किसी सरकारी कार्य के लिए तो आया था, लेकिन संबंधित प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से खराब हो गया। इस नाकामी को छिपाने के लिए इसे खड्ड में फेंक कर बरसाती पानी में बहाने का प्रयास कर सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस लापरवाही की प्रशासन जांच करे और जो भी लोग इसमें दोषी पाए जाते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सीमेंट के सेट होने से हुए नुकसान की भरपाई जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों से की जाए। इस संदर्भ में पुलिस चौकी गंगथ में मामला दर्ज किया गया है। सिविल सप्लाई विभाग को मौके पर पहुंचकर जांच करने को कहा गया है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।