



जोगिंद्रनगर (मंडी) : शानन पावर प्रोजेक्ट के सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों ने 2016 से नए वेतनमान के तहत अदायगी नहीं सकी है। इसके विरोध में पेंशनर एसोसिएशन मंडल जोगिंद्रनगर ने पंजाब सरकार और पंजाब राज्य विद्युत परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पेंशनरों ने मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। आक्रोशित पेंशनरों ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी मांगें बोर्ड प्रबंधन के सामने रख रहे हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शन में मंडल के प्रधान रमेश कुमार, सदस्य दुनी चंद, अनिल कुमार सूद, अमर सिंह, रवि कुमार और तकनीकी सेवा यूनियन के प्रधान कुलदीप चौहान ने पेंशनरों की लंबित मांगों पर रोष व्यक्त किया। पेंशनरों ने महंगाई भत्ते की अदायगी में सरकार के टालमटोल रवैये की आलोचना की। इसके अलावा, 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर की अदायगी नहीं होने का भी आरोप लगाया गया। यूनियन के प्रधान रमेश कुमार ने 2015 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों की फिक्सेशन दर को 2.45 की जगह 2.59 करने की मांग की। उन्होंने पेंशनरों के लिए मेडिकल भत्ते को 2000 रुपये तक बढ़ाने और कैशलेस मेडिकल योजना लागू करने की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्दी पूरी नहीं की गईं, तो 25 सितंबर को पटियाला स्थित पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड के मुख्यालय में और प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अन्य संगठनों का समर्थन जुटाने का भी संकल्प लिया।