



भाजपा की ओर से फिर से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए गए नायब सिंह सैनी के कंधों पर हरियाणा में सत्ता में वापसी कराने का दारोमदार है। जीत की हैट्रिक को लेकर वह आश्वस्त हैं। भाजपा ने बिना क्षेत्र व जातिवाद के समान रूप से पूरे हरियाणा का विकास किया है। भाजपा और कांग्रेस के 10-10 साल के कार्यकाल की तुलना करते हैं तो अंतर साफ पता चलता है। हमने लोगों का जीवन सुगम बनाने का काम किया है। भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया है। हर जिले को फोरलेन से जोड़ा। हमने आयुष्मान-चिरायु कार्ड देकर लोगों को इलाज की चिंता से मुक्त किया है। हरियाणा के एक करोड़ लोगों को इसका लाभ मिला है। 2014 से पहले गरीब तबके के लोगों को इलाज कराने के लिए गहने-जमीन गिरवी रखने पड़ते थे। कांग्रेस ने 2014 से पहले हरियाणा के लोगों को सौ-सौ गज के प्लॉट देने का झांसा दिया था। उन्हें न प्लॉट के कागज मिले और न कब्जा। हमने उन लोगों को चिह्नित कर प्लॉट के कागज और कब्जा दिया है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भाजपा सरकार ने 14 शहरों में 15,630 परिवारों को 30 गज के प्लॉट दिए हैं। मैंने सीएम के रूप में अपना 100 दिन का एजेंडा तय किया था, लेकिन 56 दिन ही काम करने का मौका मिला। 44 दिन का एजेंडा तैयार था, लेकिन आचार संहिता लगने से काम रुक गए। 56 दिन में मैंने 126 फैसले लिए हैं। मैं हरियाणा के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा। हरियाणा का समान रूप से विकास किया जाएगा। मैं युवाओं के साथ खड़ा हूं। मुझे इस बात की बहुत पीड़ा है कि हुड्डा साहब के भर्ती रोको गैंग ने 25 हजार युवाओं की भर्ती के रिजल्ट रोक दिए हैं। सात हजार और युवाओं के परिणाम आ चुके हैं। मगर इन्हें अभी जारी नहीं कर सकते। 32 हजार युवाओं की भर्ती का परिणाम मैं पहले जारी करूंगा और शपथ बाद में लूंगा।