



मंडी: मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने मण्डी में आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री के मिशन स्वच्छ भारत अभियान को सरेयाम ठेंगा दिखा रही है मण्डी नगर निगम। कांग्रेसी नेता एन के पंडित ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन का सपना देख रहे है और दूसरी और मण्डी नगर निगम इस मिशन को विफल करने में पूरी तरह जुट गयी है ! मण्डी नगर निगम के हर वार्ड में चले जाओ तो हर तरफ कूडे के ढेर लगे रहते है और नगर निगम मण्डी किस मुँह से कूडे का मासिक रेट 30 % बढ़ाने का तुगलकी फरमान जारी कर रही है। नगर निगम के इस तुगलकी फरमान से मण्डी कि जनता आग बबूला हो गयी है ! मण्डी कि जनता अब नगर निगम द्वारा कूडे का रेट बढ़ाने के फैसले से नाराज है ! उन्होंने कहा कि अब नगर निगम के कूडे के रेट प्रति महीने बढ़ाने पर इसका खुल कर विरोध दर्ज करवाने पर लामबंद हो गए है ! पंडित ने कहा कि इस फैसले पर फिर से तुरंत विचार करें मण्डी नगर निगम। मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने कहा कि जो नगर निगम ने हर घर से कूड़ा ले जाने वाले वर्कर रखे है वो हफ्ते के एक बार ही कूड़ा हर घर से ले जाते है अगर पुरानी मण्डी कि बात करें तो हफ्ते में एक बार ही आते है। पुरानी मण्डी वार्ड कि तरह हर वार्ड का यही हाल है ऐसी हालत में नगर निगम मण्डी का ये तुगलकी फरमान क्या तर्क संगत है एन के पंडित ने आज मण्डी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस फैसले पर मण्डी प्रसाशन भी तुरंत संज्ञान ले और जिलाधीश मण्डी से अपील कि है कि वो मण्डी नगर निगम को आदेश दे कि वो भी हर घर से कूड़ा रोज ले जाएँ ताकी प्रधानमन्त्री के स्वच्छ भारत अभियान को और बल मिले।