Shimla Masjid Case News in Hindi: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर बचा बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी संजौली पहुंचे और प्रदेश किया। प्रदर्शनकारियों ने ढली सब्जी मंडी के पास मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया गया है। सड़क पर धरने पर प्रदर्शनकारी बैठ गए हैं। वहीं संजौली इलाके में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। शिमला पुलिस ने संजौली में धारा 163 तोड़ने और उपद्रव मचाने के आरोप में हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम और 400-500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अलग अलग धाराओं में कुल तीन मामले ढली पुलिस थाने में दर्ज किए हैं. शिमला में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण का मामला गरमाता जा रहा है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया। धारा 163 लागू के बाद भी प्रदर्शन कर रही भीड़ ने जब पुलिस के बैरिकेड तोड़ें तो लाठीचार्ज हुआ। इस दौरान दमकल वाहनों की मदद से पानी की तेज बौछारों से भी भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की व लाठीचार्ज में पुलिस के पांच जवानों समेत कुल दस लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें बीजेपी नेता संजीव सूद भी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बल प्रयोग करना और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।