Home » Uncategorized » राज्य शिक्षक अवार्ड से नवाजे जाने के बाद भागीरथी शर्मा का पुंजविला स्कूल पहुंचने पर अधिकारी एवं अध्यापक व कर्मचारी वर्ग ने किया भव्य स्वागत …..

राज्य शिक्षक अवार्ड से नवाजे जाने के बाद भागीरथी शर्मा का पुंजविला स्कूल पहुंचने पर अधिकारी एवं अध्यापक व कर्मचारी वर्ग ने किया भव्य स्वागत …..

सोलन : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुंजविला में बतौर मुख्य शिक्षक तैनात भागीरथी शर्मा को 5 सितम्बर 2024 को राज्य शिक्षक अवार्ड से नवाजा गया। राजभवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं भागीरथी शर्मा को यह सम्मान मिलने पर शिक्षा खण्ड सोलन व जिला सोलन में खुशी की लहर है। उन्हें ब्लॉक सोलन व जिला के शिक्षक बन्धुओ की ओर से बधाइयां दी जा रही है। इसी कड़ी में भागीरथी शर्मा अपना अवार्ड प्राप्त करने के पश्चात वापिस पाठशाला पहुंचने पर ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर हरी राम चंदेल कार्यालय का संपूर्ण स्टॉफ, पुंजविला स्कूल के सभी अध्यापक व कर्मचारी वर्ग ने उन का भव्य स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सोलन ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि ये सोलन ब्लॉक के लिये बड़े गर्व के क्षण है जिन्होंने मेरे शिक्षा खंड का नाम जिला, प्रदेश व देश भर मे रोशन किया। इस अवसर पर अधीक्षक ग्रेड-2 ऊषा सूर्या, आशा मेहता, तनुजा, लता, जोशना , राजेश शर्मा व हेमन्त गोयल भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]