



नाहन: जिला सिरमौर के रेणुका जी-नाहन रोड़ पर बड़ोलिया मंदिर से आगे मलगोन नामक स्थान पर रविवार को एक निजी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। हालांकि, इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस हादसे में कोई भी यात्री व ड्राइवर घायल नहीं हुए हैं और दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते FIR दर्ज नहीं करवाई गई। बताया जा रहा है कि दीपू कोच नामक निजी बस संगड़ाह से नाहन जा रही थी, जबकि ट्रक संगड़ाह की वालिया Limestone Mines का बताया जा रहा है, जो संगड़ाह की तरफ आ रहा था। इसी बीच दोनों में टक्कर हुई है, गनीमत यह रही कि कोई जख्मी या कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, दुर्घटना में सभी लोग बाल बाल बचे है। दुर्घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।