



कुरुक्षेत्र: सोमवती अमावस्या पर ब्रह्मसरोवर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का हजूम. अपने पितरों के प्रति निमित्त पिंडदान कर पूजा-अर्चना की. सोमवार के दिन सोमवती अमावस का पड़ना बड़ा ही ऐतिहासिक दिन माना जाता है. पुराणों में भी सोमवती अमावस्या का वर्णन है. विश्व विख्यात ब्रह्म सरोवर पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के प्रति नियमित पिंडदान और तर्पण पूजन किया. पौराणिक काल से ही सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ब्रह्म सरोवर और स्नेहित सरोवर में देवी देवताओं का सानिध्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है।