Home » Uncategorized » हिमाचल में गरज-चमक के साथ बरसेंगे मेघा, इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…

हिमाचल में गरज-चमक के साथ बरसेंगे मेघा, इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…

Oplus_131072

शिमला : हिमाचल प्रदेश में तीन दिन की राहत के बाद 2 सितंबर से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. इस दौरान भारी बारिश, गर्जन और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 9 जिलों के लिए 2 सितंबर और 3 सितंबर को अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को बिना किसी अलर्ट के भी शिमला में जोरदार बारिश देखने को मिली. हालांकि, कुछ देर बाद कड़कती धूप भी देखने को मिली. बता दें कि 2 सितंबर को 6 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, तीन जिलों के लिए बिजली और गर्जन का यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सितंबर के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा और प्रदेश के विभिन्न स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.

किन जिलों के लिए कब होगा अलर्ट
2 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, शिमला और सिरमौर के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बिलासपुर, चंबा और मंडी के लिए गर्जन और बिजली का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 3 सितंबर को जिला सोलन के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिला के लिए बिजली और गर्जन का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले 1 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.

Leave a Comment