



. 13 राज्यों से विभिन्न अध्यापक ले रहे हैं भाग
सोलन: भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र गुवाहाटी में 24 जुलाई से 13 अगस्त तक नई शिक्षा नीति 2020 अनुस्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के 13 राज्यों से विभिन्न अध्यापक भाग ले रहे हैं इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामियाँ से डी आर भट्टी, जिला बिलासपुर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घागस से राजेश ठाकुर, जिला मंडी के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पैड़ी से भगत चंदेल तथा जिला हमीरपुर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीड़ बगेड़ा से हाकम राणा भाग ले रहे हैं इन चारों ही विद्यालय प्रवक्ताओं द्वारा 9 अगस्त 2024 को हिमाचल की सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें राजेश ठाकुर एवं भगत चंदेल द्वारा चंबा का प्रसिद्ध लोक गीत कुंजू चंचलो, डी आर भट्टी द्वारा चंबा कितनी की दूर गीत प्रस्तुत किया गया तथा हाकम राणा द्वारा हिमाचल प्रदेश पर एक सुंदर कविता पेश की गई कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों द्वारा हिमाचली नाटी प्रस्तुत की गई इन सभी सांस्कृतिक गतिविधियों ने यहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया तथा सभी ने इन सांस्कृतिक गतिविधियों की खूब प्रशंसा की हिमाचल प्रदेश के विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से संबंध रखने वाले यह प्रवक्ता अध्यापक सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र ग्वाहाटी में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।