Home » ताजा खबरें » Hariyali Teej Fast: पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत, तो जरूर करें सोलह श्रृंगार

Hariyali Teej Fast: पहली बार रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत, तो जरूर करें सोलह श्रृंगार

Hariyali Teej Fast: सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हुआ था। यह 19 अगस्त तक चलने वाला है। 19 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के त्योहार के साथ ही सावन के महीने की समाप्ति होगी। सावन का हर दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन में कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में सावन में पड़ने वाली हरियाली तीज का बहुत महत्व है। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था। तभी से इस व्रत को करने की परंपरा शुरू हुई। हरियाली तीज के दिन झूला झूलने की भी परंपरा है। यह पर्व मुख्य रूप से माता पार्वती को समर्पित होता है।

हरियाली तीज से जुड़ी जरूरी बातें

मान्यता की हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। वहीं, कुवांरी कन्याएं हरियाली तीज का व्रत अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। यदि आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने जा रही हैं या फिर आप अविवाहित हैं और मनचाहा पर प्राप्त करने के लिए पहली बार व्रत रख रही हैं, तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

हरियाली तीज 2024 तिथि

पंचांग के अनुसार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस बार हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024, बुधवार को रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं विशेष उत्सव मनाती हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]