



सोलन: सावन माह के ज्येष्ठ रविवार को कुनिहार पंचायत के युवाओं ने पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर व गावं के बुजुर्ग लोगो के मार्ग दर्शन में 101 पौधे गावं की खाली पड़ी जमीन पर रोपे।अमृत काल व सावन मास के पवित्र महीने में केंद्र सरकार व मोदी का देश वासियों से किये गए निवेदन एक पौधा मां के नाम को धरातल पर उतारते हुए एहसास क्लब कुनिहार के अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर ने क्लब के युवा साथियों के साथ पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर व बुजुर्ग ग्रामीणों के सहयोग से 101 औषधीय व फलदार पौधे रोपे। वहीं पंचायत द्वारा 1100 पौधे इस अमृत काल मे लगाने का प्रण लिया है,जिस कड़ी में रविवार को 101 पौधे सभी के सहयोग से लगाये गए व 15 अगस्त तक 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया जायेगा।पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने पीपल का पौधा अपने स्वर्गीय पिता सोहन लाल की स्मृति में लगाया।इस दौरान गोपाल पंवर,जितेंद्र कुमार,कुलदीप पंवर, प्रमोद कुमार,सतेंद्र ठाकुर,पंकज ठाकुर,अंकुश,हैप्पी,रोहित,हरजिंदर ठाकुर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।