Home » Uncategorized » हिमाचल में सेब के पौधों पर नई बीमारी का अटैक, बागवानों में हुए परेशान…

हिमाचल में सेब के पौधों पर नई बीमारी का अटैक, बागवानों में हुए परेशान…

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सेब के पेड़ों में एक बीमारी ने बागवानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सेब के पेड़ों की पत्तियों में भूरे रंग के धब्बों के साथ साथ काले रंग के धब्बे भी नजर आ रहे हैं, जिसके चलते पत्तियों के गिरने की आशंका के साथ साथ सेब के झड़ने का खतरा बनता नजर आ रहा है. शिमला जिला के कई इलाकों में ये रोग काफी फैल चुका है.

माना जा रहा है कि शिमला के कई इलाकों में  90 फीसदी सेब के पौधे इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. इस रोग का असर सेब के आकार और गुणवत्ता पर पड़ेगा, जिसका सीधा नुकसान बागवानों पर होगा.. इससे न केवल बागवानों, बल्कि इससे जुड़े लाखों लोगों के रोजगार भी प्रभावित होगा. हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग के अनुसार, अल्टरनेरिया नाम का यह रोग है और अगर इसकी जल्द रोकथाम नहीं हुई तो ये महामारी का रूप भी ले सकता है. शिमला के ठियोग के चियोग क्षेत्र के कुछ बागवानों का कहना है कि अल्टरनेरिया लग रहा है, जो ब्लाइट का एक रूप लग रहा है, लेकिन जिस तेजी के साथ ये फैल रहा है और भूरे रंग के धब्बे काले हो रहे हैं तो ये नई किस्म की बीमारी की ओर संकेत कर रहा है. बागवानों ने सरकार से इस रोग पर विस्तृत शोध कर निदान खोजने की मांग की है. उधर, सोलन के नौणी स्थित डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की टीम और बागवानी विभाग की टीम ने शिमला जिला के कई इलाकों में दौरा कर निरीक्षण किया है. विशेषज्ञों की टीम ने चियोग, रोहड़ू, कोटखाई और जुब्बल में कई गावों में बागीचों में जाकर सैंपल भी इक्ठ्ठा किए हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]