Home » Uncategorized » हिमाचल में कमजोर हुआ मानसून, आज-कल बारिश के आसार, जानें कब तक खराब रहेगा मौसम….

हिमाचल में कमजोर हुआ मानसून, आज-कल बारिश के आसार, जानें कब तक खराब रहेगा मौसम….

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून फिर कमजोर हो गया है। रविवार और सोमवार को भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली। बारिश नहीं होने से मौसम में उमस बढ़ गई है। 17 से 19 जुलाई के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 12 सड़कें और 6 बिजली ट्रांसफार्मर अभी भी ठप हैं। मंडी जिले में पांच, शिमला में चार और कांगड़ा में तीन सड़कें शनिवार शाम तक बंद रहीं। चंबा जिले में पांच और मंडी में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद है।

17 से 19 जुलाई तक कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान 
राजधानी शिमला में कई दिनों के बाद शनिवार को दिनभर धूप खिली रही। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में मानसून कुछ कमजोर हो गया है। आगामी दो-तीन दिनों के दौरान मानसून की सक्रियता कम रहने की संभावना है। 16 जुलाई की रात से बारिश के आसार हैं। 17 से 19 जुलाई तक सभी क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

शुक्रवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, धर्मशाला में 18.1, ऊना में 22.4, नाहन में 23.1, सोलन में 20.2, मनाली में 14.2, कांगड़ा में 20.0, मंडी में 21.4, बिलासपुर में 23.4, हमीरपुर में 23.0, धौलाकुआं में 24.5, कसौली में 19.3, पांवटा साहिब में 24.0 और देहरा गोपीपुर में 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

क्षेत्र अधिकतम तापमान
हमीरपुर 35.6
ऊना 34.6
चंबा 33.6
कांगड़ा 33.2
मंडी 31.9
बिलासपुर 30.8
नाहन 30.7
सोलन 30.5
धर्मशाला 29.3
शिमला 25.1

Leave a Comment