



Himachal By Election 2024 LIVE: हिमाचल में तीन सीट पर विधानसभा उपचुनाव आज हैं। देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ के 13 उम्मीदवारों का भविष्य आज तय होगा। तीन सीटों के लिए 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन चुनावों में 2.59 लाख मतदाता वोट देंगे। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान करने से पूर्व मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाई जाती है, लेकिन इस बार उपचुनाव में बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी।
हमीरपुर में 100 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी 80 साल की माता के साथ किया मतदान

लोकतंत्र के प्रति समर्पण और अद्वितीय साहस का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, 100 प्रतिशत दिव्यांग राजन कुमार ने अपनी 80 वर्षीय माता प्रीतो देवी के साथ भगेटू बूथ नंबर 85 ग्राम पंचायत भगेटू में मतदान किया। इस घटना ने समाज के सभी वर्गों को यह संदेश दिया कि मताधिकार का उपयोग प्रत्येक नागरिक का न केवल अधिकार है, बल्कि कर्तव्य भी है।
Dehra By Election 2024: देहरा में एक बजे तक 46.47% मतदान
हिमाचल प्रदेश के देहरा में दोपहर एक बजे तक 46.47% मतदान हुआ। अब तक 39359 मतदाता वोट दे चुके हैं। इनमें से महिला 21248 और पुरुष 18111 शामिल हैं।
Himachal By Election 2024: जनता भाजपा के उम्मीदवारों को जिताएगी: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक 16% से ज्यादा मतदान हो चुका है। इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का खूब इस्तेमाल किया है। सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे दिन पुलिस थानों में बैठाए रखा गया। इस चुनाव में सरकार ने बहुत कुछ किया, लेकिन इन सबके बावजूद जनता भाजपा का समर्थन करेगी और भाजपा के विधायकों को चुनेगी।
Hamirpur By Election: हमीरपुर में 31.81 फीसदी मतदान
हमीरपुर विधानसभा सीट पर अब तक 31.81 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं महिला और पुरुष मतदाताओं में अलग उत्साह नजर आया।
Hamirpur By election: भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने पत्नी संग दिया वोट

हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ बोहणी बूथ पर मतदान किया। वहीं बाद में पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम ही जीतेंगे।
हिमाचल के इतिहास में सबसे कठिन चुनाव: भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह
देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह चुनाव सबसे रोमांचक और कठिन है। एक तरफ पूरी सरकारी मशीनरी और खुद सीएम थे, दूसरी तरफ मैं खड़ा हूं। मुकाबला कठिन है। उन्होंने प्रशासन का इस्तेमाल प्रभाव डालने के लिए किया जबकि हमने लोगों को प्रभावित किया। सरकार ने लोगों पर हावी होने और उन्हें डराने की कोशिश करके हमारा आधा काम आसान कर दिया। सीएम अब ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे।